
अब तक 18 कंपनियों के खिलाफ जांच, दो दर्जन से ज्यादा कर्ताधर्ता जा चुके हैं जेल
इन्दौर। क्राइम ब्रांच ने इन्दौर में अब तक फर्जी तौर पर संचालित की जा रही 18 एडवाइजरी कंपनियों के दो दर्जन कर्ता-धर्ताओं को गिरफ्तार करने के बाद अब ऐसी कंपनियों की कुंडली तैयार की है, जो सेबी से रजिस्टर्ड नहीं है। उनकी पूरी जानकारी निकाली गई है और जल्द ही ऐसी कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्र ने क्राइम ब्रांच के एएसपी राजेश दंडोतिया को कार्रवाई करने के लिए कहा है, ताकि जो लोग कार्रवाई से बच गई हैं, उन पर शिकंजा कसा जा सके। उल्लेखनीय है कि पिछले दो माह के दौरान शहर के अलग-अलग थानों में फर्जी तौर पर चल रही एडवाइजरी कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है और उसके दो दर्जन कर्ताधर्ता फिलहाल जेल में है, जो जमानत के लिए छटपटा रहे हैं। बताया जा रहा है कि ज्यादातर कंपनियों बाहर की हैं, जिन्होंने स्थानीय लोगों की मदद से अपना कारोबार खड़ा कर लिया था। ज्यादातर कंपनी के कर्ता धर्ता छापेमार कार्रवाई के बाद से फरार है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved