img-fluid

24 घंटे में ही 10 डिग्री बढ़ गया दिन का पारा, घटा ठंड का प्रकोप

December 04, 2021

इंदौर। मावठे (Mawthe) की बारिश (Rain) के चलते इंदौर (Indore) का तापमान 48 घंटे में ही 13 डिग्री लुढक़ गया था और ठंड का प्रकोप एकाएक बढ़ा भी, मगर बीते 24 घंटे में दिन का पारा 10 डिग्री फिर ऊपर चढ़ गया और ठंड के प्रकोप में भी कमी आ गई। मौसम (weather) साफ रहने के साथ धूप (sunshine) भी निकल आई। आज भी सुबह से मौसम खुला हुआ है, जिसके चलते टंट्या भील (Tantya Bhil) स्मृति समारोह निर्विघ्न सम्पन्न हो जाएगा, क्योंकि पातालपानी (Patalpani) के आयोजन पर बारिश (Rain) रुकावट बनी थी।


इंदौर सहित आसपास के जिलों में भी मावठे की बारिश (Rain) हुई। इंदौर में भी परसों शाम और उसके बाद सुबह तेज पानी गिरा, जिसके चलते एकाएक ठंड (cold) चमकी और दिन और रात के तापमान में भी गिरावट आ गई। 29 नवंबर को जहां दिन का अधिकतम तापमान 28 डिग्री था, वहीं 1 दिसंबर को यह थोड़ा कम होकर 26 डिग्री दर्ज हुआ, लेकिन अगले दिन 2 दिसंबर को 3 डिग्री की कमी हुई तो उसके पश्चात 3 दिसंबर को यह 16 डिग्री ही रह गया। लेकिन बारिश (Rain) बंद होने और धूप निकलने के चलते कल दिन का तापमान फिर 23.2 डिग्री पर पहुंच गया और ठंड के प्रकोप में भी कमी आ गई। वहीं रात का तापमान लगभग वही रहा, जो बीते 48 घंटे से था। आज रात का न्यूनतम तापमान 13.2 डिग्री दर्ज हुआ, जो सामान्य से 1 डिग्री अधिक ही रहा। वहीं नगर निगम (Municipal Corporation)  के पूर्व जल समिति अध्यक्ष बलराम वर्मा ने तालाबों के जल स्तर की भी जानकारी दी है, जिसके मुताबिक जिले के सभी तालाब फिलहाल लबालब भरे हैं। यशवंत सागर पूरी जल संग्रहण क्षमता 19 फीट के साथ भरा है तो बड़ी बिलावली में 26 फीट, छोटी बिलावली में 8.6 फीट, बड़े सिरपुर में 14.2 फीट और छोटे सिरपुर में 12.11, पीपल्यापाला भी लगभग पूरा 21.3 फीट भरा है और लिम्बोदी में 5.5 फीट पानी है। यानी इस बार भी गर्मियों तक परेशानी नहीं आएगी, क्योंकि देर तक शहर में बारिश मेहरबान रही।

Share:

  • MP में बन रहे नकली iPhone, Apple कंपनी ने मांगी पुलिस से मदद

    Sat Dec 4 , 2021
    रतलाम। ज्यादातर लोग सस्ते में Apple का iPhone खरीदना चाहते हैं। लोगों की इसी कमजोरी का फायदा उठाते हुए कई मोबाइल दुकानदार (mobile shop) कम कीमत पर iPhone के नकली लोगो लगा कर बेच रहे हैं। इसे देखते हुए अब टेक कंपनी Apple ने ऐसे नकली iPhone के Logo लगाने वालों के खिलाफ पुलिस (police) […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved