
नई दिल्ली । दिल्ली (Delhi) में कोरोना (Corona) से होने वाली मौतों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। दिल्ली में बीते 24 घण्टे के अंदर 381लोगों की मौत हो गई है (Death toll reached near 400)। जबकि इससे पहले इस वायरस से 380 लोगों की जान गई थी। हालांकि बीते कुछ दिनों यहां कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में वृद्धि नहीं हुई है। इस आपदा से संक्रमित होने वालों की संख्या बीते 24 घण्टे में 24,149 रही। वहीं पॉजिटिविटी रेट 32.72 प्रतिशत रही। फिलहाल राष्ट्रीय राजधानी में एक्टिव केस की संख्या बीते दिनों से कई गुना बढ़कर 98,264 हो गई है।
दिल्ली में बढ़ते कोरोना संकट के बीच दिल्ली सरकार लगातार राष्ट्रीय राजधानी में आईसीयू बेड और कोविड सेंटर बढ़ाने पर काम कर रही है। इसी के अंतर्गत दिल्ली सरकार राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में ऑक्सीजन के 44 प्लांट लगाएगी, जिनमें से आठ प्लांट केंद्र सरकार बनाएगी और 36 प्लांट दिल्ली सरकार लगवाएगी।
इसके पहले हम फ्रांस से 21 रेडी-टू-यूज़ ऑक्सीजन प्लांट्स आयात कर रहे हैं। उन्हें तुरंत उपयोग में लाया जा सकता है। ये विभिन्न अस्पतालों में स्थापित किए जाएंगे और इससे हमें उन अस्पतालों में ऑक्सीजन संकट का समाधान करने में मदद मिलेगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved