img-fluid

अहमदाबाद विमान हादसे की विस्तृत रिपोर्ट नहीं की गई पेश, कांग्रेस सांसद ने उठाए सवाल

January 06, 2026

नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद कार्ति पी चिदंबरम (Congress MP Karti P Chidambaram) ने नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू (Civil Aviation Minister Ram Mohan Naidu) को पत्र लिखकर अहमदाबाद विमान दुर्घटना (Ahmedabad plane crash) के बारे में बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि विमान दुर्घटना की प्राथमिक जांच में ही महत्वपूर्ण और नई जानकारी सामने आई है। उन्होंने मंत्री से इस मामले में स्पष्टता मांगी है। उन्होंने नागरिक उड्डयन मंत्री को लिखा अपना पत्र सोशल मीडिया पर शेयर भी किया है।

कार्ति पी चिदंबरम ने कहा कि एअर इंडिया विमान दुर्घटना में 260 लोगों की जान चली गई थी। उन्होंने कहा है कि सरकार को इस मामले में स्पष्ट जानकारी देनी चाहिए। कार्ति चिदंबरम ने कहा कि जब इतनी बड़ी संख्या में लोगों की जान गई है तो किसी भी जानकारी को वैकल्पिक मानकर गुप्त नहीं रखा जा सकता। अधिकारियों को इसके बारे में विस्तृत जानकारी देनी चाहिए।


  • बता दें कि अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ सेकंड बाद ही 787 ड्रामलाइनर विमान क्रैश हो गया था। भारतीय दुर्घटना जांच ब्यूरो ने हादसे के बाद शुरुआती जांच की रिपोर्ट जारी की थी। इसमें बताया गया था कि टेकऑफ के कुछ सेकंड बाद विमान के दोनों इंजन बंद हो गए थे। इसी वजह से थ्रस्ट बनना बंद हो गया और विमान 30 सेकंड केअंदर ही गिर गया

    रिपोर्ट में यह भी बताया गया था कि इंजन बंद होने को लेकर दोनों पायलटों ने बात की थी। पहले पायलट ने पूछा था कि तुमने क्या इंजन फ्यूल बंद किया है? वहीं दूसरे पायलट ने जवाब दियाथा कि उन्होंने कुछ नहीं किया है। विमान का मलबा सुरक्षित कर लिया गया था। इसके अलावा ब्लैक बॉक्स को जांच के लिए भेजा गया था। हालांकि हादसे के बाद कोई विस्तृत जांच रिपोर्ट पेश नहीं की गई।

    Share:

  • नए साल के जश्न में डूबे रहे अफसर, इधर जेल से दो कैदी फरार; जेलर समेत 5 सस्पेंड

    Tue Jan 6 , 2026
    कन्नौज। उत्तर प्रदेश के कन्नौज (UP) के अनौगी स्थित जिला जेल (District Jail Kannauj) में लापरवाही का एक बड़ा मामला सामने आया है। रविवार की रात अफसर और सुरक्षाकर्मी नए साल का जश्न मनाते रहे और दो बंदी कंबलों की रस्सी बनाकर जेल की दीवार फांद फरार हो गए। सोमवार की सुबह नियमित गिनती में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved