
नई दिल्ली। ‘द डर्टी पिक्चर’ (The Dirty Picture) मूवी में विद्या बालन के साथ काम कर चुकीं अभिनेत्री आर्या बनर्जी (Arya Banerjee) का निधन हो गया है। आर्या बनर्जी का वास्तविक नाम देवदत्ता बनर्जी था और वह मशहूर सितार वादक निखिल बनर्जी की सबसे छोटी बेटी थीं। आर्या ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत ‘लव सेक्स और धोखा’ फिल्म से की थी। इसके बाद उन्होंने द डर्टी पिक्चर फिल्म में विद्या बालन के साथ काम किया।

33 वर्षीय एक्ट्रेस का शव संदिग्ध परिस्थितियों में कोलकाता स्थित उनके आवास मिला है। पुलिस को अभिनेत्री की मेड ने सूचना दी थी। पुलिस दरवाजा तोड़कर अभिनेत्री के घर के अंदर घुसी थी, जहां शव बेड पर खून से लथपथ पड़ा मिला। एक्ट्रेस की नाक से खून बाहर आ रहा था और उन्होंने कमरे में उल्टी की हुई थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का इस पर कहना है कि वे कई दिनों से खाना फूड डिलिवरी एप से मंगा रही थीं। उनके साथ एक पालतू कुत्ता रहता था और वो किसी से ज्याद मिलती नहीं थीं। कॉल डिटेल्स और बाकी संदिग्ध चीजों की जांच की जा रही है।
मेड का बयान
मेड का कहना है कि जब वो काम पर पहुंची तो अभिनेत्री को फोन किया, मगर अभिनेत्री ने फोन नहीं उठाया। ऐसे में परेशान हो कर मेड ने पुलिस को सूचित किया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved