
इंदौर। देर रात सीएचएल अस्पताल में भर्ती कोरोना मरीज के साथवहां के ड्यूटी डाक्टर ने छेडख़ानी की। मरीज ने शोर मचाया तो डाक्टर वहां से चला गया। आरोप है कि डाक्टर को भगाने में वहां के मैनेजमेंट का हाथ है। मरीज के परिजनों ने इसकी शिकायत एमआईजी थाने में की है। मिली जानकारी के अनुसार 26 साल की एक युवती सीएचएल अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती थी। युवती के भाई का कहना है कि रात को ड्यूटी डाक्टर रमेश शामनानी जांच करने के बहाने बहन के पास पहुंंचा और उसके साथ हरकत करने लगा इसके बाद उसने शोर मचाया तो डाक्टर वार्ड से बाहर चला गया। युवती ने परिजन को फोन पर यह घटना बताई तो परिजन वार्ड के बाहर आ गए और उन्होंने जमकर हंगामा किया। परिजनों का आरोप है कि डाक्टर को वहां के मैनेजमेंट ने भगाने में मदद की। परिजनों ने इसकी सूचना फोन पर एमआईजी पुलिस को की। आज वे लिखित मे शिकायत देंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved