
इंदौर। साफ-स्वच्छ आबोहवा सहित पर्यावरण सम्बन्धित हरियाली और जमीन का जलस्तर बढ़ाने के लिए वन विभाग अब तक 12 शहरी संस्थानों में 40 हजार से भी ज्यादा पेड़-पौधे लगा चुका है। अब आर्ट एंड कॉमर्स कॉलेज में भी लगभग 1000 पेड़-पौधे लगाने जा रहा है। इसके लिए परिसर में गड्ढे खोदने की शुरुआत हो गई है।
एक पेड़ या 1 पौधे के लिए वन विभाग ा लगभग 80 रुपए खर्च करता आ रहा है। इंदौर फारेस्ट रेंजर ऑफिसर संगीता ठाकुर ने बताया कि शहर का पर्यावरण संवारने के लिए पौधारोपण अभियान के चलते वन विभाग शहर के कॉलेज सहित अन्य संस्थानों की जमीनों पर सैकड़ों पेड़-पौधे लगा रहा है। गड्ढे खोदने से लेकर उसके लगाने और बड़े होने के लिए शुरुआती देखभाल के लिए 33 लाख से ज्यादा रुपए खर्च किए जा रहे हैं।
12 संस्थानों की जमीन पर 40 हजार से ज्यादा पौधे
इस साल 5 जून पर्यावरण दिवस से लेकर अभी तक शहर में अलग-अलग लगभग 12 संस्थानों के परिसरों में वन विभाग 40 हजार 650 पेड़-पौधे लगा चुका है। इसके अलावा आर्ट एंड कामर्स कॉलेज में 1000 पेड़-पौधे लगाने के बाद इनकी संख्या 41 हजार 650 हो जाएगी।
वन विभाग 33 लाख 32 हजार रुपए खर्च कर रहा है
वन विभाग महू, मानपुर, चोरल सहित इंदौर फॉरेस्ट रेंज में 10 लाख से ज्यादा पेड़-पौधे लगाने का लक्ष्य तय किया है। इनमें से अभी तक 85 प्रतिशत से ज्याद पेड़-पौधे लगाए चुके हैं, मगर जंगलंो के अलावा वन विभाग शहर की संस्थानो में पौधे लगा रहा है। इसके लिए 32 लाख 52 हजार रुपए खर्च कर चुका है। आर्ट एंड कामर्स कॉलेज में 1000 पेड़-पौधे लगने के बाद 41 हजार 650 कुल पेड़-पौधों को लगाने और इनके बड़े होने तक देखभाल करने की लागत 33 लाख 32 हजार रुपए हो जाएगी, वहीं बारिश के मद्देनजर आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी बड़ी संख्या में पौधारोपण अभियान का आयोजन किया जा रहा है, जिसके लिए न सिर्फ पौधे उपलब्ध कराए जा रहे हैं, बल्कि आम रहवासी भी इसमें बढ़-चढक़र हिस्सा ले रहे हैं।
इन शहरी संस्थानों की 25 हेक्टेयर जमीन पर इतने पेड़ -पौधे लगाए
शहरी संस्थान पौधों की संख्या
खजराना गणेश 5000
होलकर कालेज 4000
कस्तूरबा ट्रस्ट 8000
कैंसर फाउंडेशन 1150
लोक सेवा आयोग 1500
पीटीसी 5000
बॉटनिकल गार्डन 2500
नवरतन बाग 1000
भागीरथपुरा 2000
बीएसएफ 3000
भानगढ़ 2500
ओरियन्टल यूनि. 5000
कुल 40,650
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved