img-fluid

सांप ने डसा तो बच्ची को आया गुस्सा, दांत से काटकर कर दिए दो टुकड़े

August 14, 2022


नई दिल्ली: सांप को देखकर अच्छे-अच्छों की हालत खराब हो जाती है. लेकिन एक मासूम बच्ची ने सांप का जो हाल किया, उसे देखकर हर कोई हैरान रह गया. दरअसल, पहले सांप ने बच्ची को काट लिया था, इसके बाद बच्ची को इतना गुस्सा आया कि उसने सांप को अपने दांतों से चबा डाला.

घटना तुर्की के एक गांव की है. दो साल की बच्ची को उसके पड़ोसियों ने सबसे पहले देखा था. पड़ोसी उसकी चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे थे. लेकिन जब उन्होंने उसे देखा तो उनके होश उड़ गए, क्योंकि बच्ची के मुंह में करीब आधे मीटर लंबा एक सांप दबा हुआ था.

साथ ही बच्ची के चेहरे और होंठ पर सांप के काटे का निशान भी था. ये देखकर पड़ोसियों ने फौरन बच्ची को सांप से अलग किया और उसे अस्पताल में एडमिट करवाया, जहां उसे 24 घंटे ऑब्जर्वेशन में रखा गया. ‘डेली स्टार’ की रिपोर्ट के मुताबिक, अस्पताल में बच्ची की हालत खतरे से बाहर बताई गई.


खेलने के दौरान सांप बच्ची के नजदीक पहुंचा
मामला 10 अगस्त का है, जिसकी सोशल मीडिया पर अब चर्चा हो रही है. बताया जा रहा है कि खेलने के दौरान ये सांप बच्ची के नजदीक पहुंचा था. तभी खिलौना समझ बच्ची सांप से खेलने लगी. इसी दौरान सांप ने बच्ची के होंठ पर काट लिया. जवाब में बच्ची ने भी सांप को अपने दातों से काट लिया. इस घटना में सांप की मौत हो गई.

सांप के लगभग दो टुकड़े हो गए थे. रिपोर्ट के अनुसार, घटना के वक्त बच्ची का पिता काम पर गया हुआ था. वापस आने पर जब उसे सच्चाई पता चली तो उसके होश उड़ गए. अपनी बेटी को जिंदा पाकर उसने कहा कि बच्ची को ईश्वर ने बचाया है.

Share:

  • वीजा के लिए महीनों का इंतजार...विदेश जाने वाले पर्यटक परेशान

    Sun Aug 14 , 2022
    कई पर्यटकों को वीजा की देरी के कारण कैंसल करवाना पड़ रहा अपना टूर यूएस वीजा के लिए 2023 के अपाइंटमेंट शेनजेन देशों के लिए भी दिसंबर तक इंतजार इंदौर, विकाससिंह राठौर। कोरोना से थोड़ी राहत के बाद दुनिया के ज्यादातर देशों ने पर्यटकों के लिए अपने बंद दरवाजे फिर खोल दिए हैं, लेकिन इन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved