
इंदौर। एक युवती को बदमाश ने अगवा कर कोल्ड्रिंक्स (Colddrinks) में नशीली दवाई पिलाई और उसके साथ दुष्कर्म (Rape) किया। बताया जा रहा है कि युवती से नशे की हालत में कई दस्तावेजों (Documents) पर दस्तखत भी कराए।
लसूडिय़ा पुलिस ने बताया कि 20 साल की पीडि़ता की शिकायत पर कमल पिता कैलाश सोलंकी निवासी देवास के खिलाफ कार्रवाई की गई है। पीडिता का आरोप है कि वह कॉलेज से पेपर देकर आ रही थी, तभी आरोपी कमल मिला और घर छोडऩे के बहाने गाड़ी पर बैठाकर उज्जैन तथा देवास की तरफ लेकर गया। उज्जैन की होटल में युवती को नाश्ता कराने के बाद कोल्ड्रिंक्स में नशीली दवाई मिलाकर पिला दी, फिर उसके साथ बलात्कार किया। इस दौरान उसने युवती के कुछ फोटो भी खींच लिए और दस्तावेजों पर साइन भी करवा ली। वह युवती को महू ले जा रहा था, तभी वह उसके चंगुल से छूटकर भाग गई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved