
दोहा। बहरीन के शासक हमद बिन इसा खलीफा ने स्वास्थ्य अधिकारियों को देश के सभी नागरिकों को कोविड-19 की वैक्सीन मुफ्त में मुहैया कराने का निर्देश दिया है। यह जानकारी बहरीन के सरकारी न्यूज बी.एन.एन ने दी। न्यूज चैनल ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि हमद बिन खलीफा की अध्यक्षता में कोरोना वायरस के खिलाफ जारी लड़ाई को लेकर हुयी सरकार की कार्यकारी समिति की बैठक के बाद इस आदेश की घोषणा की गयी।
समिति ने देश भर के 27 चिकित्सा केंद्रों पर इस वैक्सीन को मुफ्त में मुहैया कराने को लेकर योजनाओं तथा तैयारियों के बारे में चर्चा की। बैठक के दौरान स्वास्थ्य अधिकारियों ने शुरू में प्रति दिन 5,000 ऐसे व्यक्तियों को टीका लगाने का इरादा व्यक्त किया, जिनकी आयु 18 वर्ष से ज्यादा है और फिर इसे प्रति दिन 10,000 तक किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि इससे पहले सऊदी अरब तथा कुवैत ने अपने नागरिकों को मुफ्त में कोविड-19 वैक्सीन मुहैया कराने की घोषणा की थी। बहरीन ने चार दिसंबर को बायोएनटेक/ फाइजर की वैक्सीन का इस्तेमाल करने की इजाजत दी थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved