img-fluid

‘महागठबंधन भस्मासुर है, इन्हें वरदान मिला तो जनता को ही भस्म कर देंगे’- शिवराज सिंह

October 24, 2025

बैकुंठपुर। बिहार (Bihar) विधानसभा चुनाव (Assembly elections) 2025 के बीच केंद्रीय कृषि मंत्री (Union Agriculture Minister) शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने बैकुंठपुर में चुनावी सभा (Election Rally) की। इस दौरान उन्होंने इंडिया गठबंधन (India Alliance) पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन भस्मासुर की तरह है। अगर उन्हें आशीर्वाद मिला तो जनता को जलाकर भस्म कर देंगे। उन्होंने कहा कि आरजेडी और महागठबंधन अभी भी बदला नहीं है, शहाबुद्दीन के बेटे को टिकट देकर उन्होंने अपना असली चेहरा दिखा दिया। इन लोगों ने बिहार का क्या हाल किया था? माफिया, अपराधी, गुंडे, बदमाशों का राज था। आम आदमी की जिंदगी दूभर हो गई थी।

शिवराज ने कहा कि इंडिया गठबंधन के लोग जंगलराज चाहते हैं, लेकिन एनडीए मंगलराज चाहता है, जहां जनता का मंगल और कल्याण हो। रामराज का मतलब बताते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा, “रामराज का मतलब है हमारे बच्चे IIT, IIM में पढ़ें, रामराज का मतलब है यहां AIIMS जैसे अस्पताल बनें, रामराज का मतलब है गांव में शानदार सड़कें बनें, रामराज का मतलब है बिजली आए, रामराज का मतलब है किसानों के खेतों में पानी, -रामराज का मतलब है अच्छे स्कूल।”


राहुल गांधी और तेजस्वी की बारात ऐसी है, जिनके आधे बाराती जेल में और आधे बेल पर हैं। आरजेडी की फुल फॉर्म बताते हुए शिवराज ने कहा, “रंगबाज, जंगलराज, डकैती।” शिवराज ने कहा कि बैकुंठपुर में विकास की बयार है। भारतीय जनता पार्टी और एनडीए की लहर चल रही है। जनता एकजुट होकर एनडीए के साथ खड़ी है। बैकुण्ठपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा ने मिथिलेश तिवारी को प्रत्याशी बनाया है। शिवराज ने उनके समर्थन में बरहिमा में चुनावी सभा की। इस दौरान लोगों को आगाह करते हुए उन्होंने कहा, “बिहार के भाइयों-बहनों! आरजेडी और महाठगबंधन के चक्कर में मत आना, यह वोट के लालच में बिहार बेच देंगे।”

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, एनडीए की राजनीति सत्ता पाने के लिए नहीं, बल्कि आम जनता की जिंदगी सुधारने के लिए है। उन्होंने कहा, गरीब हों, किसान हों, बेटा-बेटी हों, माताएं-बहनें हों, इनकी जिंदगी बदलना ही एनडीए का मकसद है। हम कुर्सी पर बैठने के लिए राजनीति नहीं करते, हमारा लक्ष्य है जनता की जिंदगी में परिवर्तन लाना। उन्होंने कहा कि, सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। उत्पादन बढ़ाना है, लागत घटाना है और फसलों का उचित मूल्य दिलाना है। केंद्र सरकार एकीकृत खेती का नया मॉडल लागू कर रही है, जिससे छोटी जोत वाले किसानों को खेती के साथ 2-3 अतिरिक्त रोजगार के अवसर मिल सकें और उनकी आय स्थिर रहे। वहीं शिवराज सिंह ने कहा कि, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बिहार को 10 लाख से अधिक मकान दिए गए हैं। हमारा संकल्प है कि, बिहार की धरती पर कोई गरीब कच्चे घर में नहीं रहेगा, सबको पक्का मकान मिलेगा। इसके लिए सर्वे करवाया गया है ताकि कोई भी पात्र परिवार छूट न जाए।

Share:

  • लेग साइड के बाहर जाने वाली हर गेंद नहीं होगी वाइड, क्रिकेट का नया नियम

    Fri Oct 24 , 2025
    डेस्क: पहले वनडे (ODI) और टी20 में बल्लेबाज के ऑफ स्टंप (Off Stump) के बाहर एक बड़ी गाइड लाइन बनी रहती थी जिसके मुताबिक अंपायर वाइड बॉल का फैसला करता था. लेकिन अब ऐसी ही एक लाइन बल्लेबाज के लेग साइड में भी बनी हुई है. अगर गेंद इस लाइन के अंदर रहेगी तो गेंद […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved