img-fluid

बिहार चुनाव में CM चेहरे के साथ उतरेगा महागठबंधन, इस नेता के नाम से किसी को दिक्कत नहीं!

October 09, 2025

नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) के लिए मुख्यमंत्री चेहरे का महागठबंधन (Grand Alliance) की तरफ से जल्द औपचारिक ऐलान किया जाएगा. CM चेहरे के साथ महागठबंधन चुनाव में उतरेगा. सूत्रों की मानें तो आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के नाम पर सभी दल तैयार हैं. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन में शामिल दलों के बीच मतभेदों को दूर करने के लिए लगातार कोशिशें की जा रही हैं. सीट बंटवारे को लेकर गुरुवार (09 अक्टूबर) को भी मंथन जारी रहा. उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही सीएम फेस के साथ ही सीट शेयरिंग को लेकर भी अंतिम रूप से ऐलान कर दिया जाएगा.

आरजेडी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी ने गुरुवार (09 अक्टूबर) को महागठबंधन में सीएम चेहरे को लेकर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि महागठबंधन के दलों को मिलकर औपचारिक तौर से तेजस्वी यादव को सीएम कैंडिडेट घोषित कर देना चाहिये. उन्होंने ये भी कहा कि 1-2 दिनों के अंदर महागठबंधन में सीट शेयरिंग और उम्मीदवारों को लेकर अंतिम फैसला हो जाएगा.


महागठबंधन के सूत्रों के मुताबिक लालू प्रसाद यादव की पार्टी आरजेडी लगभग 135-140 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. पार्टी ने कांग्रेस को 50-52 सीटें देने की पेशकश की हैं, जो कांग्रेस की मांग यानी 70 सीटों से कम हैं. साल 2020 के विधानसभा चुनावों में, कांग्रेस ने 70 सीट पर चुनाव लड़ा था लेकिन सिर्फ 19 सीटों पर जीत मिली थी.

INDIA गठबंधन का एक अन्य बड़ा घटक दल कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन भी है. कहा जा रहा है इस पार्टी को 20-25 सीटें दी जा रही हैं लेकिन इससे संतुष्ट नहीं है. पांच साल पहले भाकपा (माले) ने 19 में से 12 सीट जीती थी और इस बार बताया जा रहा है कि वह 40 सीट मांग रही है. इस गठबंधन में शामिल मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) कम से कम 40 सीटों पर चुनाव लड़ने पर अडिग है. साथ ही जीत मिलने पर मुकेश सहनी डिप्टी सीएम पद की भी मांग कर रहे हैं.

Share:

  • दोनों देशों के MSME को मजबूती देगा CETA समझौता...CEO फोरम में बोले PM मोदी

    Thu Oct 9 , 2025
    नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टारमर (British Prime Minister Keir Starmer) ने गुरुवार को मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में विभिन्न ब्रिटिश विश्वविद्यालयों के कुलपतियों से मुलाकात की. IND-UK के बीच हुए CETA समझौते पर CEO फोरम में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ‘बीते वर्षों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved