img-fluid

साफ्टवेयर बनाना सीखने आए दो भाइयों की करतूत जो सीखा उसी को बेच दिया

August 18, 2021

इंदौर। एक शख्स के घर साफ्टवेयर (Software) बनाना सीख रहे दो भाइयों ने धोखे से साफ्टवेयर को बेच दिया। यह बात उस शख्स को तब पता चली, जब मार्केट (Market)में उसका साफ्टवेयर (Software) कोई और उपयोग करने लगा। उधर भंवरकुआ पुलिस (Bhanwarkua Police) ने भी दो कालोनाइजरों (colonizers) के खिलाफ अवैध रूप से कालोनी (Colony) काटने  का केस दर्ज किया है।

लसूडिय़ा पुलिस (Lasudia Police) ने बताया कि मोहित जयपुरी निवासी अमृत पैलेस निपानिया के साथ जालसाजी (Fraud) हुई। वह साफ्टवेयर (Software) की प्रोग्रामिंग (programming) बनाकर बाजार में बेचता है। उसके यहां कई लोग ट्रेनिंग और नौकरी करते हैं। तजम्मुल पिता निसार अहमद निवासी शहडोल और उसका भाई अजमल अंसारी भी सीखने के लिए आए थे। मोहित दोनों भाइयों पर भरोसा करता था। दोनों ने साफ्टवेयर का पिन पता किया और धोखे से उसे बाजार में बेच दिया। मोहित का बनाया साफ्टवेयर बाजार में आया तो उसने पता लगाने का प्रयास किया। बाद में उसे पता चला कि उसी के यहां काम करने वाले भाइयों की यह करतूत है। दोनों भाइयों ने कई लोगों को यह साफ्टवेयर बेचा है। पुलिस ने कल इस मामले में केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। भंवरकुआं टीआई सेंतोष दूधी ने बताया कि बिलावली झोन में अवैध रूप से कालोनी काटने के मामले में दो कालोनाइजरों पर केस दर्ज हुआ है, इनका लायसेंस निरस्त किया जाएगा। बताया जा रहा है कि बिना टीएनसी एवं डायवर्शन के लोगों को प्लाट बेचे और उनसे रुपये हड़पे।

Share:

  • महिलाओं को इंसान नहीं समझता तालिबान, आंखें निकालकर कुत्तों को खिलाता है उनका शव

    Wed Aug 18 , 2021
    नई दिल्‍ली: तालिबानी अत्‍याचार (Talibani Brutality) की बेइंतहां क्‍या है इसे सही तरीके से वही लोग समझ सकते हैं, जो उससे गुजरे हैं. तालिबानी बेरहमी का आलम यह है कि वे महिलाओं (Women) को मारने, उनकी आंखें निकालें और उनकी लाशों को कुत्तों को खिलाने से भी गुरेज नहीं करते हैं. ऐसे ही क्रूर अत्‍याचार […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved