
बलरामपुर। अवैध धर्मांतरण (Illegal Conversion) के सरगना छांगुर (Changur) उर्फ जमालुद्दीन के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई जारी है। शनिवार को छांगुर के भतीजे सबरोज (Sabroz) के ठिकानों पर प्रशासन का बुलडोजर (Bulldozer) गरजा और सरकारी जमीन (Government Land) पर बने अवैध निर्माण को ढहा दिया। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात रहे। गैडास बुजुर्ग थाना क्षेत्र के रेहरा माफी में सबरोज का ठिकाना सरकारी जमीन पर बनाया गया था। वहीं, छांगुर के करीबियों पर प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई भी जारी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved