
इंदौर: मानवता (humanity) और संवेदनशीलता की एक प्रेरणादायक मिसाल इंदौर (Indore) शहर में देखने को मिली, जब एम.वाय. अस्पताल (MY Hospital) चौकी के पुलिसकर्मियों और श्री एकाक्ष सामाजिक सेवा संस्था के समाजसेवियों ने मिलकर कर्नाटक (Karnataka) से आए एक गरीब मजदूर की पत्नी का पूरे विधि-विधान से अंतिम संस्कार कराया।
जानकारी के अनुसार, कर्नाटक के मैसूर जिले से आया एक गरीब श्रमिक अपनी बीमार पत्नी का इलाज करवाने इंदौर के एम.वाय. अस्पताल में आया था। इलाज के दौरान दुर्भाग्यवश उसकी पत्नी का निधन हो गया। आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय होने के कारण वह अंतिम संस्कार के लिए अस्पताल परिसर में भटक रहा था। उसके साथ उसकी छोटी बेटी और एक छोटा सा पुत्र भी थे।
इस दुखद परिस्थिति को देखकर एम.वाय. अस्पताल चौकी प्रभारी मैडम वसुंधरा बघेल, रणवीर सिंह परिहार,नूर सिंह मोरे ,धन्नालाल मेडा एवं स्टाफ के मनमोहन सिंह राजपूत, लाड़ सिंह भिलाला,अनुज कुमार,योगेश राजपूत,एवं संदीप गुर्जर ने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए तुरंत श्री एकाक्ष सामाजिक सेवा संस्था से संपर्क किया।
संस्था के नरेंद्र वर्मा, सुनील ठाकुर, सन्नी जैसवाल, विवेक पिपले, हिमांशु सक्सेना ,प्रदीप गुर्जर,भगवानदास महोबिया तुरंत सक्रिय हुए और नि:शुल्क एम्बुलेंस सेवा दीपक वर्मा के माध्यम से शव को कुमार खाड़ी (बाणगंगा) मुक्तिधाम ले जाया गया, जहाँ पूरे विधि-विधान से अंतिम संस्कार किया गया।
इतना ही नहीं, मजदूर की स्थिति को देखते हुए संस्था के सदस्यों द्वारा मिलकर आर्थिक सहयोग भी प्रदान किया गया ताकि वह अपने बच्चों के साथ सुरक्षित रूप से वापस अपने गांव लौट सके। यह घटना न केवल इंदौर पुलिस के मानवीय चेहरे को उजागर करती है, बल्कि समाजसेवियों के समर्पण और सेवा भावना का भी उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करती हे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved