img-fluid

खाकी वर्दी का मानवीय चेहरा, समाजसेवियों के साथ मिलकर कर्नाटक से आए गरीब मजदूर की पत्नी का अंतिम संस्कार कराया गया

September 19, 2025

इंदौर: मानवता (humanity) और संवेदनशीलता की एक प्रेरणादायक मिसाल इंदौर (Indore) शहर में देखने को मिली, जब एम.वाय. अस्पताल (MY Hospital) चौकी के पुलिसकर्मियों और श्री एकाक्ष सामाजिक सेवा संस्था के समाजसेवियों ने मिलकर कर्नाटक (Karnataka) से आए एक गरीब मजदूर की पत्नी का पूरे विधि-विधान से अंतिम संस्कार कराया।

जानकारी के अनुसार, कर्नाटक के मैसूर जिले से आया एक गरीब श्रमिक अपनी बीमार पत्नी का इलाज करवाने इंदौर के एम.वाय. अस्पताल में आया था। इलाज के दौरान दुर्भाग्यवश उसकी पत्नी का निधन हो गया। आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय होने के कारण वह अंतिम संस्कार के लिए अस्पताल परिसर में भटक रहा था। उसके साथ उसकी छोटी बेटी और एक छोटा सा पुत्र भी थे।


इस दुखद परिस्थिति को देखकर एम.वाय. अस्पताल चौकी प्रभारी मैडम वसुंधरा बघेल, रणवीर सिंह परिहार,नूर सिंह मोरे ,धन्नालाल मेडा एवं स्टाफ के मनमोहन सिंह राजपूत, लाड़ सिंह भिलाला,अनुज कुमार,योगेश राजपूत,एवं संदीप गुर्जर ने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए तुरंत श्री एकाक्ष सामाजिक सेवा संस्था से संपर्क किया।

संस्था के नरेंद्र वर्मा, सुनील ठाकुर, सन्नी जैसवाल, विवेक पिपले, हिमांशु सक्सेना ,प्रदीप गुर्जर,भगवानदास महोबिया तुरंत सक्रिय हुए और नि:शुल्क एम्बुलेंस सेवा दीपक वर्मा के माध्यम से शव को कुमार खाड़ी (बाणगंगा) मुक्तिधाम ले जाया गया, जहाँ पूरे विधि-विधान से अंतिम संस्कार किया गया।

इतना ही नहीं, मजदूर की स्थिति को देखते हुए संस्था के सदस्यों द्वारा मिलकर आर्थिक सहयोग भी प्रदान किया गया ताकि वह अपने बच्चों के साथ सुरक्षित रूप से वापस अपने गांव लौट सके। यह घटना न केवल इंदौर पुलिस के मानवीय चेहरे को उजागर करती है, बल्कि समाजसेवियों के समर्पण और सेवा भावना का भी उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करती हे।

Share:

  • मुंबई से दिल्ली तक iPhone 17 का जुनून, रात 12 बजे से मॉल के बाहर खड़े दिखे दीवाने

    Fri Sep 19 , 2025
    मुंबई/दिल्ली. आज टेक्नोलॉजी (Technology) की दुनिया में एक ऐतिहासिक पल आया है, क्योंकि Apple ने आखिरकार अपना iPhone 17 लॉन्च कर दिया है. लंबे वक्त से इसका इंतजार किया जा रहा था. इस फोन को लेकर लोगों में ऐसा क्रेज (Craze) देखने को मिल रहा है कि गुरुवार शाम से ही लंबी-लंबी कतारें लगना शुरू […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved