• img-fluid

    शादी के महीनों बाद पति को पता चला; पत्नी थी पोर्न स्टार

  • September 26, 2021

    लंदन। एक शख्स को पहली नजर में ही एक युवती से प्यार(Love) हो गया. दोस्ती रिश्ते (Relation) में बदल गई और शख्स ने उस लड़की से शादी(marriage) कर ली. हालांकि शख्स उस वक्त चौंक गया जब उसे पता चला कि जिस लड़की से उसने शादी की है वो एक चर्चित पोर्न स्टार (porn star) रही है.
    यह मामला ब्रिटेन(Britain)का है. 34 साल की एमी क्रिस्टोफर्स (amy christophers) ने 26 साल के जोश(Josh) नाम के युवक से शादी कर ली. E4 शो में दोनों के आने से पहले एमी क्रिस्टोफर्स (amy christophers) कम बजट की कई एक्स-रेटेड फिल्मों में काम कर चुकी थी.
    एमी क्रिस्टोफर्स (amy christophers) ने “ब्रांडी ब्रेवर” नाम का इस्तेमाल किया और कई एडल्ट फिल्मों (Adult films) में बतौर कलाकार काम किया. उसकी ऐसी एक्स रेटेड पहली फिल्म की शूटिंग तब हुई थी वो सिर्फ 25 साल की थी.
    एमी के अतीत के बार में पता चलने पर उसके पति जोश के मित्र ने कहा, उसे (जोश) को इसी सप्ताह एमी की पृष्ठभूमि के बारे में पता चला. उनका कहना है कि वह पहले यह जानने में चूक गए. दोस्त ने कहा अब उसका विचार है कि हम “सभी का एक अतीत होता है”.



    वहीं एमी की एक दोस्त ने एक इंटरव्‍यू में बताया, “एमी एक पोर्न स्टार थी और हमेशा सोचती थी कि उसकी एक्स-रेटेड भूमिकाएं जब सार्वजनिक होंगी तो क्या होगा, लेकिन अब यह सबकुछ पीछे छूट चुका है.
    एमी की दोस्त ने कहा, “यह उस तरह की बातें नहीं है जिसको आप अपने नए साथी के साथ शेयर करते हैं. ऐसे में उसके पति को अकेले छोड़ दें.” जिस शो में एमी और जोश ने शिरकत की है उसमें जोड़े शादी की वेदी पर अजनबियों के रूप में मिलते हैं और एक साथ रहने से पहले शादी करते हैं. फिर हनीमून पर जाते हैं.
    फिर एक दूसरे के बारे में जानकर ये तय करते हैं कि उन्हें तलाक लेना है या नहीं. वहीं इस कार्यक्रम में एमी ने कहा कि वह जोश से मिलने के बाद ऐसा लग रहा था चांद पर थी क्योंकि उसके पिछले मंगेतर ने उसे छोड़ दिया था. लेकिन अब एक फ्लैट में रहने के दौरान उनमें झगड़े हो रहे हैं.
    अपने अतीत के बारे में द सन द्वारा संपर्क किए जाने के बाद, एमी ने रात को नग्न लेकिन घुटने से नीचे ऊंचे काले चमड़े के जूते पहने हुए एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की.

    Share:

    जम्मू-कश्मीर : हिजबुल मुजाहिदीन का आतंकी गिरफ्तार, 19 साल से चल रही थी तलाश

    Sun Sep 26 , 2021
    किश्तवाड़। जम्मू-कश्मीर(Jammu and Kashmir) में पुलिस (Police) को बड़ी कामयाबी मिली है. केंद्र शासित प्रदेश के किश्तवाड़ जिले में पुलिस ने 19 साल की लंबे सर्च के बाद हिजबुल मुजाहिदीन (Hizbul Mujahideen) के एक पूर्व आतंकवादी को गिरफ्तार(terrorist arrested) कर लिया है. इससे पहले भी पिछले दिनों लंबे समय से छिप रहे 2 अन्य आतंकवादी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved