
धार। पीएम मोदी (PM Modi) अपने 75वें जन्मदिन (Birthday) के मौके पर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के धार (Dhar)- में पहुंचे। यहां उन्होंने जनता को संबोधित किया और ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) का जिक्र किया। संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने जैश के उस आतंकी (Terrorist) का भी जिक्र किया, जिसका 16 सितंबर को वीडियो सामने आया था।
पीएम मोदी ने कहा कि कल (16 सितंबर) जैश का आतंकी रो-रोकर हाल बता रहा था। बता दें कि आतंकी का जो वीडियो सामने आया था, उसमें आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद का कमांडर मसूद इलियास कश्मीरी ये कहता हुआ दिख रहा था कि भारत ने आतंकी मसूद अजहर के परिवार के टुकड़े-टुकड़े कर दिए।
पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तान से आए आतंकियों ने हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा। हमने ऑपरेशन सिंदूर से आतंकियों के ठिकानों को उजाड़ दिया। पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सेना ने पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया। ये नया भारत है, घर में घुसकर मारता है। आज का भारत किसी परमाणु धमकी से नहीं डरता।
पीएम ने कहा कि मां भारती की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। घर में अगर मां ठीक रहती है तो पूरा घर ठीक रहता है। अगर मां बीमार है तो पूरे घर की व्यवस्था बिगड़ जाती है।
पीएम मोदी ने कहा कि आज कौशल निर्माण के देवता भगवान विश्वकर्मा की जयंती है। मैं भगवान विश्वकर्मा को नमन करता हूं। अपने कौशल से राष्ट्र निर्माण में लगे करोड़ों भाइयों और बहनों को भी मैं आज विश्वकर्मा जयंती पर आदरपूर्वक प्रणाम करता हूं। उन्होंने कहा कि मैं बुद्धि और ज्ञान की देवी मां वाग्देवी को नमन करता हूं।
पीएम मोदी ने कहा कि विश्वकर्मा जयंती के दिन आज एक बड़ी औद्योगिक शुरुआत होने जा रही है। देश के सबसे बड़े इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल पार्क का शिलान्यास यहां (धार) हुआ है। इस पार्क से भारत की टेक्सटाइल इंडस्ट्री को नई ऊर्जा मिलेगी और किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य मिलेगा। इस टेक्सटाइल पार्क से हमारे युवकों, युवतियों को बड़ी संख्या में रोजगार मिलेगा। मैं इन परियोजनाओं के लिए सभी देशवासियों को बधाई देता हूं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved