img-fluid

‘हर कार्यालय में फहराया जाए राष्ट्रीय ध्वज के साथ कर्नाटक का झंडा’, राज्योत्सव पर डिप्टी CM की अपील

November 01, 2025

बंगलूरू। कर्नाटक (Karnataka) के 70वें राज्योत्सव (Rajyotsava)  के अवसर पर उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार (DK Shivakumar ) ने एक विशेष घोषणा करते हुए कहा कि अब राज्य के सभी सरकारी व निजी प्रतिष्ठानों में राष्ट्रीय ध्वज (National Flag) के साथ-साथ कर्नाटक का ध्वज भी फहराया जाएगा। शिवकुमार ने कहा कि कर्नाटक सभी समुदायों और पृष्ठभूमि के लोगों को अपनाने वाला राज्य है, जिसकी सबसे बड़ी ताकत इसकी संस्कृति और परंपरा है।


उन्होंने कहा हमारी माता भुवनेश्वरी सभी का स्वागत करती हैं। कर्नाटक आज विविधता में एकता का प्रतीक बन चुका है। हमारे राज्य की नदियां, संसाधन और रोजगार अवसर इसे सबका घर बनाते हैं। इसी समृद्ध परंपरा का सम्मान करते हुए हम चाहते हैं कि हर कार्यालय में कर्नाटक का झंडा भी लहराए। उन्होंने आगे कहा कि अगले साल से सभी सरकारी कार्यालयों, संस्थानों और निजी प्रतिष्ठानों में एक माह के लिए कन्नड़ ध्वज लगाने का अभियान चलाया जाएगा ताकि लोग राज्य की सांस्कृतिक पहचान से और गहराई से जुड़ सकें।

Share:

  • इन्दौर: चंदन नगर में 450 मकानों के हिस्से और 100 मकान पूरे टूटेंगे

    Sat Nov 1 , 2025
    चंदन नगर से एयरपोर्ट रोड का फैसला इसी माह सडक़ को मास्टर प्लान में शामिल करने के लिए हो गई दावे आपत्ति की सुनवाई इन्दौर। इंदौर (Indore) नगर निगम (Municipal council) द्वारा चंदन नगर (Chandan Nagar) से एरोड्रम रोड तक प्रस्तावित सडक़ को मास्टर प्लान (master plan) में शामिल करने की तैयारी तेजी से जारी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved