img-fluid

कोचिंग क्लास से मासूम के अपहरण की सूचना से 14 घंटे रहा हड़कंप

October 18, 2020

  • देर रात घर लौटा बालक, बोला घूमने चला गया था

भोपाल। कोतवाली थाना इलाके में स्थित एसिट मार्केट में कल सुबह 10 बजे एक पिता ने अपने नौ साल के बेटे को कोचिंग की सीढ़ीयों तक छोड़ा और घर लौट गए। दो घंटे बाद जब वह बच्चे को वापस लेने पहंचे तो शिक्षक ने बताया कि बच्चा कोचिंग आया ही नहीं। जिसके बाद में मासूम के पिता ने कोचिंग में हंगामा कर दिया। तत्काल मासूम की तलाश शुरु की गई। रात नौ बजे तक जब बच्चे का कुछ पता नहीं चला तो परिजनों ने थाना कोतवाली में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज करा दिया। देर रात साढ़े 11 बजे बच्चा घर लौट आया और परिजनों को बताया कि दोस्तों के साथ में घूमने चला गया था। आज पुलिस उससे बातचीत कर 14 घंटे तक लापता रहने के संबंध में पूरी जानकारी हासिल करेगी।
टीआई प्रफुल श्रीवास्तव के अनुसार नौ वर्षीय मासूम बालक तीसरी कक्षा तक पढ़ा है। चौथी कक्षा के लिए उसने कोरोना काल के कारण फिलहाल दाखिला नहीं लिया है। परिजन चौथी कक्षा का कोर्स उसे एक प्रायवेट कोचिंग में पढ़ा रहे हैं। जहां उसके साथ में 6-7 अन्य बच्चे भी पढ़ते हैं। कल सुबह बच्चे के पिता एसिड मार्केट में स्थित बच्चे की कोचिंग तक उसे छोडऩे गए और घर लौट आए। दो घंटे बाद जब पिता बच्चे को लेने के लिए कोचिंग पहुंचे तो बालक वहां नहीं था। पूछताछ करने पर पता लगा की बच्चा कोचिंग आया ही नहीं। जिसके बाद में बच्चे के पिता ने तत्काल परजिनों को सूचना दी और सबने मिलकर मासूम की तलाश शुरू की। रात तक तमाम परिजनों और परिचितों सहित बच्चे के सभी दोस्तों के घर उसके रिश्तेदारों ने पूछताछ कर ली। जब कहीं कोई जानकारी नहीं मिली तो रात नौ बजे थाने आकर मामले की शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस ने बच्चे की तलाश शुरु की। रात साढ़े 11 बजे बच्चे के परिजनों ने कॉल कर जानकारी दी कि बच्चा सुरक्षित लौट आया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि मासूम ने अन्य बच्चों के साथ घूमने निकलने की बात बताई है। दिन भर वह निर्माणाधीन दुर्गा झांकियों को देखता रहा। उसके पास में 20 रूपए मौजूद थे। जिससे उसने समोसे लेकर खा लिए थे। आज पुलिस बच्चे से बातचीत करेगी।

Share:

  • शाहिद कपूर ने खत्म की फिल्म 'जर्सी' की उत्तराखंड शेड्यूल की शूटिंग

    Sun Oct 18 , 2020
    अभिनेता शाहिद कपूर की आगामी फिल्म ‘जर्सी’ ( movie jersey) काफी समय से चर्चा में है। दर्शक इस फिल्म का बेसब्री से इन्तजार कर रहे हैं। इस फिल्म में शाहिद कपूर लीड रोल में है,जबकि फिल्म में उनके अपोजिट किरदार में मृणाल ठाकुर मुख्य भूमिका में होगी। लम्बे समय से चर्चा में बनी हुई इस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved