img-fluid

पन्ना की खदान से निकला अब तक का सबसे बड़ा 150 कैरेट का हीरा, विवाद में फंसा

September 19, 2025

पन्ना। रत्नगर्भा पन्ना (Panna) की धरती (Earth) एक बार फिर सुर्खियों में है। कृष्णा कल्याणपुर (Krishna Kalyanpur) की उथली खदान (Shallow Mine) से 150 कैरेट का हीरा (Diamond) मिलने की सनसनीखेज जानकारी सामने आई है। यह दावा मैहर निवासी जयबहादुर सिंह पिता बलवीर सिंह ने अपने साथियों के साथ किया है।

जानकारी के अनुसार जयबहादुर सिंह ने 13 फरवरी 2025 को हीरा कार्यालय से पट्टा संख्या 0062, खसरा नं. 102/1 पर खदान पट्टे पर लेकर कार्य प्रारंभ किया था। सात माह की कड़ी मेहनत के बाद पांच सितंबर 2025 को खदान से करीब 150 कैरेट का हीरा निकले जाने की बात सामने आई।


जयबहादुर सिंह का आरोप है कि खदान में निकला हीरा दयाराम पटेल सहयोगी के पास रखा गया, लेकिन उसने मिलकर जमा कराने से इनकार कर दिया। वो अपने या रिश्तेदारों के नाम से जमा कराने की योजना बना रहा है। इस पर जयबहादुर ने पुलिस अधीक्षक और कोतवाली पन्ना में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के साथ हीरे की फोटो और पट्टा संबंधी प्रमाण भी संलग्न किए गए हैं।

इस खदान कार्य में जयबहादुर सिंह के साथ किशोर खोड़े इंदौर नरेन्द्र कुमार सेन विलखुरा दयाराम पटेल विलखुरा महेन्द्र सिंह गौड़ मठली और प्रकाश पटेल विलखुरा साझेदार थे। आरोप है कि हीरा निकलने के बाद एक पार्टनर किशोर ने केवल फोटो देखकर जानकारी दी, लेकिन बाकी सहयोगियों से हीरे को छिपाया गया।

Share:

  • थलापति विजय की सुरक्षा में चूक, पेड़ से चढ़कर छत पर उतरा शख्स; एक्टर ने बुलाई पुलिस

    Fri Sep 19 , 2025
    डेस्क। तमिल सुपरस्टार और राजनेता थलापति विजय (Thalapathy Vijay) के चेन्नई स्थित आवास (Residence) पर शुक्रवार को एक बड़ी सुरक्षा चूक (Major Security Lapse) हुई। नीलांकरै पुलिस (Neelankarai Police) अधिकारियों के अनुसार, 24 वर्षीय अरुण नामक एक व्यक्ति कथित तौर पर तमिलगा वेत्री कझगम (Tamilaga Vetri Kazhagam) पार्टी के नेता और अभिनेता थलापति विजय के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved