img-fluid

रवि किशन को धमकी देने वाला अब गिड़गिड़ा कर मांगा माफी, कभी बिहार नहीं गया, पंजाब में सक्रिय

November 04, 2025

नई दिल्‍ली । यूपी ( UP)के गोरखपुर(Gorakhpur) से भाजपा के सांसद(BJP MP) और अभिनेता रवि किशन(Actor Ravi Kishan) को फोन पर जान से मारने की धमकी देने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार(arrested by the police) कर लिया। सांसद के निजी सचिव के फोन पर धमकी दी गई थी। निजी सचिव ने रामगढ़ताल थाने में केस दर्ज कराया था। पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में पता चला कि वह पंजाब में रहता है और कपड़ा धुलने का काम करता है। वह कभी बिहार गया ही नहीं है। पकड़े जाने के बाद वह माफी मांगते हुए गिड़गिड़ाने लगा।


पकड़े गए आरोपी की पहचान पंजाब प्रांत के लुधियाना के फतेहगढ़ मुहल्ला बग्गा कला निवासी अजय कुमार यादव के रूप में हुई। उसने सांसद रवि किशन के निजी सचिव शिवम द्विवेदी को फ़ोन कर अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। साथ ही धमकी दी थी कि सांसद रवि किशन यादवों पर टिप्पणी करते हैं, इसलिए वह उन्हें गोली मार देगा।

इस पर निजी सचिव ने कहा था कि सांसद ने कभी किसी समुदाय के खिलाफ कोई आपत्तिजनक टिप्पणी नहीं की है। इतना सुनते ही आरोपी अजय भड़क उठा और सांसद और उनके सचिव दोनों को गालियां देने लगा। उसने कहा कि मुझे तुम्हारी हर गतिविधि की जानकारी है, जब चार दिन बाद बिहार आओगे तो जान से मार दूंगा।

आरोपी ने भगवान श्रीराम और राम मंदिर को लेकर कई आपत्तिजनक शब्द कहे। पुलिस ने बताया कि सांसद को धमकी देने वाले युवक ने अपने को बिहार के आरा जिले का बताया था, लेकिन जांच में पता चला है कि वह कभी बिहार गया ही नहीं है। पुलिस के पकड़े जाने के बाद वह माफी मांगने लगा। पुलिस से कहने लगा कि वह मेहनत-मजदूरी करके जीवनयापन करता है। नशे में उससे गलती हो गई, माफी कर दिया जाए।

क्या बोली पुलिस

गोरखपुर के एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि सांसद को धमकी देने के मामले में रामगढ़ताल थाने में केस दर्ज किया गया था। पंजाब के रहने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Share:

  • अगले साल रिलीज होगी आलिया भट्ट की एक्शन थ्रिलर ‘अल्फा’, इस फिल्म के साथ होगा क्लैश

    Tue Nov 4 , 2025
    मुंबई। स्पाई यूनिवर्स की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘अल्फा’ (Alpha) की रिलीज डेट बदल दी गई है। पहले ये फिल्म 25 दिसंबर के दिन सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली थी, लेकिन अब मेकर्स ने इसे अगले साल रिलीज करने का फैसला लिया है। उनका कहना कि उन्हें वीएफएक्स (VFX) में समय लग रहा है इसलिए वे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved