
इंदौर। मांगलिया के रेलवे क्रॉसिंग को तो निर्माण कार्य करने के नाम पर बंद कर दिया गया, लेकिन निर्माण अभी तक शुरू हुआ नहीं है। इस क्रॉसिंग को बंद किए हुए 19 दिन हो गए हैं। लोक निर्माण विभाग द्वारा की जा रही लापरवाही से क्षेत्र के सैकड़ों नागरिक परेशान हो रहे हैं।
बायपास के पास मांगलिया, व्यासखेड़ी, तराना मार्ग के अंतर्गत ओवरब्रिज निर्माण कार्य पिछले दो वर्षों से चल रहा है। बड़ी मुश्किल से 5 लोगों की जान जाने के बाद प्रशासन ने इस रोड को चालू किया था। पिछले 20 दिनों से फिर से बंद कर दिया है।
इस बार सडक़ बंद करते हुए यह दावा किया गया कि यहां पर पुल का निर्माण कार्य शुरू किया जा रहा है, इसलिए रास्ते को बंद करना जरूरी हो गया है। रास्ते को बंद किए हुए 20 दिन गुजर जाने के बावजूद अभी तक ना तो रेलवे विभाग ने एवं ना ही ठेकेदार कंपनी ने निर्माण कार्य शुरू किया है।
रेलवे विभाग के अधिकारी एवं पीडब्ल्यूडी के अधिकारी एक दूसरे पर टाल रहे हैं। हकीकत में यहां कोई भी निर्माण कार्य नहीं चल रहा है। रेलवे ट्रैक के दोनों छोर पर अभी तक बेस ही तैयार नहीं किया गया है। इस मार्ग का उपयोग उज्जैन जाने वाले तीर्थ यात्री एवं आसपास के गांवों के किसान एवं आसपास की कई निर्माणाधीन कॉलोनी के निवासी करते हैं। इन नागरिकों को मजबूरन 20 किलोमीटर का चक्कर लगाकर दो टोल चुकाने पड़ रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved