img-fluid

MCG टेस्ट 2 दिन में खत्म, ऑस्ट्रेलिया को 96 करोड़ का नुकसान, ICC सख्त कार्रवाई के मूड में

December 28, 2025

नई दिल्ली। रिपोर्ट्स (Reports) हैं कि MCG (Melbourne Cricket Ground) की इस पिच (pitch) पर ICC (International Cricket Council) का चाबुक (action) चल सकता है, वहीं 2 दिन (2 days) में इस टेस्ट (Test match) मैच के खत्म (finished) होने से ऑस्ट्रेलिया (Australia) को 96 करोड़ (96 crore) से भी अधिक का नुकसान (loss) हुआ है।

ऑस्ट्रेलिया (Australia) और इंग्लैंड (England) के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर खेला गया चौथा टेस्ट (4th Test match) 2 दिनों (2 days) में ही समाप्त (ended) हो गया। पिच (pitch) पर पड़ी बड़ी-बड़ी घासों (tall grass) ने गेंदबाजों (bowlers) की खूब मदद (help) की और बल्लेबाजों (batsmen) के लिए इस पिच (pitch) को नर्क (hell) बना दिया। नतीजा (result) यह रहा कि 6 सेशन (6 sessions) में मैच (match) समाप्त (finished) हो गया और कोई टीम (team) चारों पारियां (innings) मिलाकर 200 रन (200 runs) का आंकड़ा (mark) नहीं छू पाई।

रिपोर्ट्स (Reports) हैं कि MCG (Melbourne Cricket Ground) की इस पिच (pitch) पर ICC (International Cricket Council) का चाबुक (action) चल सकता है, वहीं 2 दिन (2 days) में इस टेस्ट (Test) मैच (match) के खत्म (finished) होने से ऑस्ट्रेलिया (Australia) को 96 करोड़ (96 crore) से भी अधिक (more) का नुकसान (loss) हुआ है।


एमसीजी की पिच पर क्यूरेटर ने 10mm की घास छोड़ी थी, जो पिछले साल से 3mm ज्यादा थी, जिसका गेंदबाजों ने भरपूर फायदा उठाया। मैच दूसरे दिन के आखिरी घंटे में खत्म हो गया – पर्थ में पहले टेस्ट के बाद यह सीरीज का दूसरा मैच था जो दो दिन में निपट गया। यह 129 सालों में पहली बार हुआ है कि एक ही सीरीज में एक से ज्यादा मैच दो दिन के टेस्ट हुए हैं।

रिपोर्ट्स हैं कि चौथे एशेज टेस्ट में इंग्लैंड की जीत के बाद ICC MCG पिच को सब-पार रेटिंग देगा, जिसका मतलब है कि उस वेन्यू को अपने ऑफिशियल रिकॉर्ड में एक डिमेरिट पॉइंट मिलेगा।

पर्थ टेस्ट दो दिन में समाप्त होने की वजह से अंदाजा लगाया जा रहा है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को 5 मिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर का नुकसान हुआ था। MCG के मैदान पर पर्थ से लगभग 40 हजार सीटें ज्यादा है। ऐसे में यहां नुकसान और भी बड़ा हो सकता है। रिपोर्ट्स हैं कि ऑस्ट्रेलिया को MCG टेस्ट दो दिन में समाप्त होने से लगभग-लगभग 16 मिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर का नुकसान हो सकता है जो भारतीय रुपए के हिसाब से 96 करोड़ से भी अधिक बैठता है।सीरीज के दौरान दो मैच दो दिन में समाप्त होने से ब्रॉडकास्टर भी बहुत गुस्से में हैं, क्योंकि उन्हें भी काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है।

Share:

  • कांग्रेस का इन्दौर में 1 जनवरी से घर चलो- गांव चलो-बूथ चलो अभियान

    Sun Dec 28 , 2025
    प्रदेश के प्रभारी सचिव व विधानसभा क्षेत्र प्रभारी डेढ़ महीने तक अपने क्षेत्र में ही रहेंगे इन्दौर। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा इंदौर सहित पूरे प्रदेश में 1 जनवरी से घर चलो-गांव चलो- बूथ चलो अभियान शुरू किया जा रहा है। इस अभियान में सक्रियता लाने के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त किए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved