img-fluid

UP : कानपुर में दबिश देने पहुंची Police पर बदमाशों ने किया हमला, एसआई और हेड कॉन्स्टेबल घायल

March 21, 2021

कानपुर । कानपुर (Kanpur) देहात में महिला उत्पीड़न की शिकायत पर दबिश देने पहुंचे पुलिस टीम (Police team) पर एक दर्जन से ज्यादा बदमाशों ने हमला किया है। बदमाशों ने चौकी इंचार्ज की पिस्टल और सिपाही की बंदूक भी छीन ली थी। हमले में सब इंस्पेक्टर (sub Inspector) और हेड कॉन्स्टेबल (Head constable) घायल हो गए हैं जिन्हें इलाज के लिए रिजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना कानपुर देहात के थाना रसूलाबाद क्षेत्र की है। सूचना पाकर डीआईजी प्रीतिंदर सिंह (DIG Preetinder Singh) और एडीजी भानु भास्कर (ADG Bhanu Bhaskar) घटनास्थल पर पहुंचे।


डीआईजी ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया, ‘कानपुर देहात में एक चौकी में कुछ पुलिस के साथ मारपीट हुई है। एक महिला की शिकायत पर पुलिस टीम दबिश देने गई थी। टीम पर अभियुक्तों के पथराव की सूचना मिली है। उसमें एक सब इंस्पेक्टर और हेड कॉन्स्टेबल को चोट लगी हैं जिन्हें पहले सीएचसी में फर्स्ट ऐड दिलाने के बाद रिजेंसी भेजा गया है। दोनों की हालत स्थिर है। होश में हैं और बात कर रहे हैं।’

महिला उत्पीड़न की शिकायत पर पहुंची थी पुलिस
डीआईजी ने आगे बताया कि मामले को लेकर एसपी देहात से बात हुई है। आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी। एडीजी भानु भास्कर ने बताया, ‘हमें शिकायत मिली थी कि एक महिला को उसके ससुरालवाले परेशान कर रहे थे। हमारी चौकी की फोर्स उनकी मदद के लिए पहुंची तो परिवार के लोग हिंसक हो गए। चौकी के लोगों ने महिला को बचाने की कोशिश की।’

पुलिस पर घात लगाकर किया हमला
एडीजी जोन कानपुर ने बताया, ‘वे लोग दुर्दांत किस्म के थे और हमारी चौकी के लोगों पर पीछे से घात लगाकर हमला किया। दुर्दांत किस्म के लोग थे। दो पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। उनका इलाज चल रहा है। पीड़ित महिला का भी उपचार किया जा रहा है। जिन्होंने हिंसक घटना की थी उन्हें चिन्हित कर लिया है। टीम बनाकर उनकी तलाशी की जा रही है।’

Share:

  • देने वाला था चोरी को अंजाम, Railings में सिर फंसा, 3 घंटों तक अटका रहा चोर

    Sun Mar 21 , 2021
    नई दिल्ली। चोरी करने के लिए चोर (thief) कई तरीके अपनाते हैं लेकिन किसी चोर के लिए सबसे बुरा क्या हो सकता है? जब वो चोरी करने जाए और ऐसी स्थिति में पड़ जाए कि वहां से निकल ही न पाए और पकड़ा जाए. ठीक बिल्कुल ऐसा ही वाकया मैक्सिको में हुआ. दरअसल, एक रिपोर्ट […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved