img-fluid

फोन नहीं उठाने पर दबंगों ने युवक को मारा चाकू, मामला दर्ज

January 23, 2022

जबलपुर। पाटन थानांतर्गत ग्राम सरौंद (Village Sarund under Patan police station) में बीती रात फोन नहीं उठाने से गुस्साए 3 दबंगों ने एक युवक को घर से बुलाकर ताबड़तोड़ चाकुओं (chopping knives) से हमला कर दिया। घायल युवक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार आरोपितों को तलाश शुरू की।



पाटन थाना प्रभारी आसिफ इक़बाल ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित युवक मनीष पटेल 36 वर्ष पुत्र राम सेवक पटेल ग्राम भरतरी का निवासी है। दिन में दबंगों ने पीड़ित को फोन किया था, मगर किसी काम के कारण वो मोबाइल फोन नहीं उठा पाया जिस पर नाराज संतोष यादव ने अपने साथी गोलू यादव व रंजीत यादव के साथ बीती रात युवक को घर से बाहर बुलाकर चाकुओं से गोद दिया और मौके से फरार हो गए। पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। वहीं घटना में घायल हुए युवक को मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज जारी है।

Share:

  • प्रेरक है नेताजी का इतिहास बोध

    Mon Jan 24 , 2022
    – हृदयनारायण दीक्षित भारतीय इतिहास दृष्टि में लोकमंगल का लक्ष्य है और समग्रता का दृष्टिकोण है। इतिहासबोध राष्ट्रभाव की आत्मा है। स्वाधीनता संग्राम के सभी शिखर पुरूष वास्तविक इतिहासबोध से लैस थे। गांधी जी का इतिहास बोध अप्रतिम था। इस इतिहास बोध में सच्चा राष्ट्रबोध है। स्वसंस्कृति और स्वराष्ट्र के प्रति सत्याग्रही आदरभाव है। सो […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved