
इन्दौर। कभी-कभी पुलिस की कार्यप्रणाली पर हंसी आती है कि पुलिस में ऐसी भी भर्ती होती है। खुडै़ल थाने के दो जवानों को चकमा देकर एक कैदी गाड़ी में से भाग गया। जिन पुलिस वालों की लापरवाही से कैदी भागा वे दिन-रात उसकी तलाश में लगे हैं।
दरअसल बीते साल खुडै़ल थाने में लीलाधर निवासी तिल्लौर बुजुर्ग और उसकी मां पर जालसाजी का मामला दर्ज हुआ था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया और न्यायालय में पेश किया तो वहां से दोनों का जेल वांरट कट गया। जेल पहुंचाने में देर हुई तो जेल वालों ने बोल दिया कि कल लेकर आना। इस पर पुलिस लीलाधर की मां को महिला थाने में छोड़ गई और लीलाधर को लेकर खुड़ैल रवाना हुई। कल लीलाधर को गाड़ी में बैठाकर खुड़ैल थाने के पुलिसकर्मी विजय और रेखा इंदौर लाए। लीलाधर को महिला थाने के बाहर गाड़ी में खुला बैठा गए और उसकी मां को लेने महिला थाने के अंदर दोनों पहुंच गए। इस बीच लीलाधर ने दौड़ लगा दी और
भाग गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved