
दो भाइयों की मदद से कराई थी हत्या, तीन गिरफ्तार
इन्दौर। एरोड्रम क्षेत्र के अन्तर्गत विद्या पैलेस कालोनी में पिछले दिनों हुई एक महिला की सनसनीखेज हत्या का पर्दाफाश करते हुए क्राइम ब्रांच और एरोड्रम पुलिस ने मृतका की सहेली और उसके दो भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं पुलिस इस मामले में एक ट्रेवल्स संचालक को भी तलाश रही है। ग्राहकों को लेकर महिला की सहेली का उसी से विवाद हुआ था। उसके बाद ही उसने षड्यंत्र रचकर उसको रास्ते से अलग कर डाला।
डीसीपी अमित तौलानी ने बताया कि विद्या पैलेस कालोनी में गत 27 नवम्बर को हुए वंदना रघुवंशी हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। इस मामले में पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्र ने एरोड्रम पुलिस के साथ ही क्राइम ब्रांच की टीम को भी गुत्थी सुलझाने के निर्देश दिए थे। कुछ महत्वपूर्ण सुराग पुलिस को हाथ लगे और उसके आधार पर पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा कर दिया है। बताया जा रहा है कि पुलिस को मृतका वंदना की सहेली सलोनी उर्फ नैना निवासी देवास पर शुरुआत से ही शक था। उससे कई बार पूछताछ की गई, लेकिन वह इधर-उधर की बात करती रही। जब सख्ती बरती तो वो टूट गई और जुर्म कबूल लिया। उसने बताया कि पहले वह वंदना के साथ मिलकर अनैतिक देह व्यापार का संचालन करती थी, लेकिन कुछ समय पूर्व ग्राहकों को लेकर दोनों के बीच अनबन हो गई थी, इसलिए उसने अपना अलग रास्ता चुन लिया था। हाल ही में सलोनी ने देवास में रहने वाले अपने दो चचेरे भाई अशोक और गोलू को बुलाया और षड्यंत्र रचकर योजनाबद्ध तरीके से सहेली की हत्या करा दी। पुलिस ने सलोनी और उसके दो भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है।
यूपी भागे ट्रेवल्स संचालक की भी तलाश
थाना प्रभारी एरोड्रम संजय शुक्ला का कहना है कि इस मामले में पुलिस चंदन नगर के शातिर बदमाश रवि ठाकुर की भी तलाश कर रही है, जिस पर 29 अपराध हैं। इसका भी वंदना रघुवंशी से विवाद हुआ था। रवि का ट्रेवल्स का कारोबार है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved