img-fluid

नई-नवेली दुल्हन को कमरे में किया बंद, फिर पति ने फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या

December 03, 2021

देवास: देवास में एक परिवार अभी नई बहू का अच्छी तरह स्वागत भी नहीं कर पाया था कि उसकी जिंदगी उजड़ गई. शादी के 2 दिन बाद ही पति ने फांसी लगा ली. उसका शव कमरे में लटका मिला. आत्महत्या की वजह फिलहाल सामने नहीं आई है. पुलिस ने शव जब्त कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस को पत्नी ने बताया कि बाहर जाने से पहले वह उसे कमरे में बंद कर गया था.

पुलिस के मुताबिक, विजयगंज मंडी थाना क्षेत्र के ग्राम बरखेड़ी मान में रहने वाले विजय पिता गणेश कुमावत की शादी 2 दिन पहले ग्राम रिंगनोद में रहने वाली मंजू के साथ ही हुई थी. दूल्हे ने दुल्हन को कमरे में बंद किया और पहली मंजिल पर चला गया.

जब काफी देर तक विजय नहीं लौटा तो दुल्हन ने अपनी सास को आवाज लगाकर बुलाया. दोनों विजय को ढूंढती हुई ऊपर वाले कमरे में पहुंचीं तो उनके होश उड़ गए. विजय फांसी पर लटक रहा था. परिजन उसे नीचे उतारकर उज्जैन जिला अस्पताल ले गए. यहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. शव का पोस्टमॉर्टम जारी है.


शादी के बाद पहली बार मायके जाने वाली थी पत्नी
बताया जा रहा है 28 नवंबर को शादी और 29 नवंबर को रिसेप्शन था. मंजू को पहली बार ससुराल से मायके ले जाने के लिए उसके परिजन आने वाले थे. लेकिन, विजय ने ये आत्मघाती कदम उठा लिया. डीएसपी करण शर्मा ने बताया कि विजयगंज मंडी के बरखेड़ी में रहने वाले विजय कुमावत ने सुसाइड कर लिया था. उसकी हम तस्दीक कर रहे हैं.

तथ्य यह सामने आए थे कि 2 दिन पहले ही उसकी शादी हुई थी. उसके बाद उसने ऐसा कदम क्यों उठाया उसकी जांच की जा रही है. उसके मानसिक रोगी होने की बात कही जा रही है. अभी परिजन के बयान सामने नहीं आए हैं. जैसे ही बयान होंगे और जो भी तथ्य सामने आएंगे वह बताए जाएंगे. उनकी पत्नी से भी ज्यादा बात नहीं हो पाई है. उन्होंने केवल इतना बताया है कि उन्हें बंद करके वह चले गए थे, उसके बाद यह घटनाक्रम हुआ है.

Share:

  • उज्जैन में खतरनाक तीसरे वेरिएंट से सतर्कता जरूरी, अभी तो हो रहे हैं मेले ठेले

    Fri Dec 3 , 2021
    6 दिसंबर से महाकाल के गर्भगृह में प्रवेश की है तैयारी-तीन चार दिन में मेला भी जम जाएगा उज्जैन। कोरोना के अब तक के सबसे ज्यादा संक्रमण फैलाने वाले नए वेरिएंट ओमिक्रोन की एंट्री देश में हो गई है। एक दिन पहले कर्नाटक में दो नए मरीज नए वेरिएंट के सामने आए हैं। इसके बाद […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved