
अमृतसर। पंजाब (Punjab) का मुख्यमंत्री (Chiefminister) बनने के बाद चरणजीतसिंह चन्नी ( Charanjit Singh Channi) ने अपनी सुरक्षा (security) में लगे एक हजार जवानों और लक्जरी कारों के काफिले पर हैरानी जताते हुए कहा कि यह वीआईपी कल्चर ( VIP culture) खत्म होना चाहिए। मैं एक आम आदमी हूं और पंजाबियों ( punjabis) से कोई खतरा नहीं है। हमारी सुरक्षा पर इतना खर्च करना ठीक नहीं। इससे जनता का पैसा बर्बाद होता है। उन्होंने कहा कि मैंने केन्द्र (Central) से अपील की है कि मेरी सुरक्षा घटाएं और राज्य सरकार को भी इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।
2 करोड़ की कार पर हैरानी
मुख्यमंत्री चन्नी (Chief Minister Channi) ने अपने लिए राज्य सरकार (Government) द्वारा उपलब्ध कराई गई 2 करोड़ की कार पर हैरानी जताई। उन्होंने कहा कि करदाताओं के पैसों की इतनी फिजूलखर्ची देखकर मैं हैरान हूं। बेहतर होता कि मेरे लिए छोटी और सस्ती कार होती और पैसा जनता की भलाई के लिए खर्च होता।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved