img-fluid

T20I का नया सुपरस्टार: अभिषेक शर्मा ने 34 मैचों में मचाई तबाही, टॉप-5 लिस्ट में एंट्री

January 22, 2026

 

 

नई दिल्ली। अभिषेक शर्मा(Abhishek Sharma) ने न्यूजीलैंड(New Zealand) के खिलाफ(against)पहले टी20 में 35 गेंदों पर 84 रनों की तूफानी पारी खेली। इस पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच(Player of the Match) के अवॉर्ड से नवाजा गया। यह उनके टी20 करियर का 5वां प्लेयर(5th player of T20 career) POTM का अवॉर्ड है।

नंबर-1 टी20 बल्लेबाज अभिषेक शर्मा(Number 1 T20 batsman Abhishek Sharma) का बल्ला न्यूजीलैंड(Bat New Zealand) के खिलाफ पहले टी20 में जमकर हल्ला बोला(They attacked fiercely)। नागपुर में हुए पहले टी20 में(In the first T20 match played in Nagpur) अभिषेक ने भारत को तूफानी शुरुआत देते हुए 35 गेंदों पर 84 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इस पारी में उन्होंने एक बार फिर चौकों से ज्यादा छक्कों की बरसात की। अभिषेक(Abhishek) ने अपने 84 रनों में 8 छक्के और 5 चौके लगाए। इसका मतलब है कि 68 रन उन्होंने बाउंड्री से बटौरे, जो 50 प्रतिशत से भी अधिक है। उनकी इस तूफानी शुरुआत के दम पर टीम इंडिया 238 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही। न्यूजीलैंड निर्धारित 20 ओवर में 190 रन ही बना सका और भारत 48 रनों से मैच जीत गया। अभिषेक शर्मा को उनकी इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।

अभिषेक शर्मा(Abhishek Sharma) के छोटे से ‘इंपैक्टफुल’ टी20 करियर का यह 5वां प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड था। इस 25 साल के खिलाड़ी ने अभी तक भारत के लिए 34 ही टी20 मैच खेले हैं।

अगर भारत के लिए सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो अभिषेक शर्मा(Abhishek Sharma) टॉप-5 में अपनी जगह बनाने के बेहद नजदीक हैं। फिलहाल उन्होंने भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की बराबरी कर ली है।


  • भारत के लिए T20I में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच जीतने का रिकॉर्ड विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव के नाम है। इन दोनों स्टार खिलाड़ियों ने 16-16 बार टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है। बता दें, कोहली 2024 टी20 वर्ल्ड कप के बाद संन्यास ले चुके हैं, उनको रिटायर हुए 2 साल हो चुके हैं, मगर अभी भी कोई उनसे नंबर-1 की गद्दी नहीं छीन पाया है।

    आईए एक नजर भारत के लिए T20I में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट पर डालते हैं-

    16-विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव

    14 – रोहित शर्मा

    8- अक्षर पटेल

    7- युवराज सिंह

    6- हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव

    Share:

  • हिंदू धर्म को लेकर DMK पर भड़का HC, उदयनिधि के सनातन बयान को हेट स्पीच माना

    Thu Jan 22 , 2026
    चैन्‍नई। तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन (Udhayanidhi Stalin) को मद्रास हाईकोर्ट (Madras High Court) से झटका लगा है। उच्च न्यायालय ने सनातन धर्म को लेकर दिए बयान को ‘हेट स्पीच’ (Hate speech) बताया है। साथ ही भारतीय जनता पार्टी नेता अमित मालवीय के खिलाफ दर्ज FIR को रद्द कर दिया है। साल 2023 में उदयनिधि […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved