
कई हिस्सों में निगम 5 करोड़ की लागत से काम पूरा करेगा
इन्दौर। नगर निगम (Municipal council) द्वारा खजराना मंदिर (Khajrana temple) के समीप कई हिस्सों में नई सर्विस रोड (New service road) बनाने के काम शुरू कर दिए गए हैं। 5 करोड़ से ज्यादा की लागत से खजराना और उसके आसपास के हिस्सों में सर्विस रोड बनाई जाएगी।
नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक खजराना क्षेत्र में ब्रिज के हिस्से से लेकर मंदिर क्षेत्र के आसपास तक चारों ओर सर्विस रोड की खस्ता हालत थी और वाहन चालकों से लेकर रहवासी तक परेशान थे। इस मामले को लेकर कई बार शिकायतें हुई थीं। निगम अधिकारियों ने उक्त क्षेत्र की सर्विस रोड के प्रस्ताव तैयार किए थे और पूरे खजराना क्षेत्र में कई जगह सर्विस रोड के काम शुरू कराए गए हैं। नगर निगम अधिकारी डीआर लोधी के मुताबिक 5 करोड़ की लागत से कई इलाकों में सर्विस रोड बनाई जाएगी। इसके लिए फिलहाल कई स्थानों पर पुरानी सर्विस रोड को जेसीबी की मदद से उखाड़ा जा रहा है। सर्विस रोड बनने से वाहन चालकों की फजीहत कम होगी और साथ ही वहां लगने वाले जाम से भी निजात मिलेगी।