
भोपाल। रीवा कलेक्टर टी इलैया राजा (Rewa Collector T Ilaiya Raja) ने सरकारी अधिकारी एवं कर्मचारियों का वैक्सीनेशन (Vaccination) कराने के लिए वैक्सीन (Vaccin) नहीं तो वेतन (Salary) नहीं का फरमान जारी किया है। जो कर्मचारी 30 जून तक वैक्सीन (Vaccin) नहीं लगवाएंगे उन्हें जून महीने का वेतन नहीं मिलेगी। इस संबंध में कलेक्टर (Collector) ने जिला कोषालय अधिकारी को जारी किया निर्देश, संविदा और दैनिक वेतन भोगी पर भी लागू नियम होगा। कलेक्टर ने आदेश में कहा गया कि जिन सरकारी सेवकों, संविदा और दैनिक वेतन भोगियों ने वैक्सीन (Vaccin) नहीं लगवाई है। वे 30 जून तक हर हाल में टीकाकरण करवा लें। कलेक्टर ने ट्रेजरी विभाग (Treasury Department) को कहा है कि 30 जून तक शत-प्रतिशत शासकीय सेवकों को टीकाकरण (Vaccination) कराना होगा। बिना टीकाकरण (Vaccination) प्रमाण पत्र के कोषालय में प्रस्तुत शासकीय विभागों के बिल रोक दिए जाएं।
ये आदेश नियमित, संविदा और दैनिक वेतन भोगियों के टीकाकरण (Vaccination) का ब्यौरा सभी विभाग प्रमुखों को जिला कोषालय अधिकारी के पास प्रस्तुत कराना होगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved