
लोगों के साथ कई तरह की चीजें होती रहती है। जिसकी आपने कभी कल्पना ना की हो, वैसा कुछ हो जाना वाकई शॉकिंग होता है। ऐसा ही एक शॉक मिला यूके के वेस्ट यॉर्कशायर (West Yorkshire) में रहने वाले सैम के साथ। सैम कई सालों से अपने जिस घर में रह रहा था, वहां एक सीक्रेट दरवाजा था (Secret Door Found)। ये दरवाजा कहां खुलता था इसकी किसी को जानकारी नहीं थी। लेकिन एक दिन गार्डन की सफाई करते हुए ये राज सैम के सामने आ गया।
जानकारी के मुताबिक, सैम घर के गार्डन की सफाई कर रहा था। लेकिन अचानक घास काटते हुए उसकी नजर अचानक घास के नीचे एक छेद पर पड़ी। जब उसने छेद की खुदाई की तो वहां उसे एक सीक्रेट दरवाजा मिला। शख्स को इस दरवाजे की कोई जानकारी नहीं थी। हालांकि पेशे से प्लम्बर सैम पहले अंदर जाने से घबरा रहा था। इसके बाद हिम्मत करके सैम अंदर गया जहां उसे जो दिखा वो हैरान करने वाला था।
दोनों ने अंदर का स्पेस देख उसे रिनोवेट करने का फैसला किया। बीते दो साल में सैम ने इसका कायाकल्प कर दिया। अंदर अब लकड़ी से इंटीरियर कर सैम ने इसे खूबसूरत बाथरूम में बदल दिया है। इसकी तस्वीरें भी सैम ने शेयर की। उसने बताया कि आसपास के लोग उसे देखने के लिए आते हैं। जिस खंडहर बंकर की किसी को जानकारी नहीं थी, वही अब कॉलोनी में चर्चा का विषय बन चुका है। चूंकि सैम खुद प्लंबर है इसलिए इसकी डिजायनिंग का आधा से ज्यादा काम उसने खुद ही किया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved