img-fluid

फर्रुखाबाद से उड़ा प्लेन, झाड़ियों में हुआ लैंड; हलक में अटक गई सवार यात्रियों की सांस

October 09, 2025

फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद (Farrukhabad) हवाई पट्टी (Airstrip) पर उड़ान भरने से पूर्व निजी विमान अचानक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त (Crashed) हो गया. उसमें सवार कई लोग बाल-बाल बच गए. सूचना मिलने पर जिला प्रशासन (District Administration) में भी हड़कंप मच गया. मौके पर पुलिस के अधिकारी पहुंचे और जांच पड़ताल की. मोहम्मदाबाद के राजकीय हवाई पट्टी पर बीते दिन शाम तीन बजे जेट सर्विस एवियशन प्राइवेट लिमिटेड के प्राइवेट जेट वीटी डेज उतरा था, जिसने खिमसेपुर औद्योगिक कार्य क्षेत्र में बन रही वीयर फैक्ट्री के डीएमडी अजय अरोड़ा, एसबीआई हेड सुमित शर्मा, बीपीओ राकेश टीकू फैक्ट्री का निर्माण कार्य का निरीक्षण करने के लिए भोपाल से 3 बजे आए थे.


सुबह लगभग 10:30 बजे वह सभी प्लेन में सवार हुए, प्लेन ने जैसे ही उड़ान भरने के लिए रवाना हुआ, उसी दौरान पायलट प्लेन से अपना संतुलन खो बैठा और रनवे से उतर कर झाड़ियों में चला गया. कस्बा मोहम्मदाबाद में स्थित राजकीय हवाई पट्टी पर दिनांक 8 अक्टूबर 2025 को खिमसेपुर औद्योगिक कार्य क्षेत्र में बन रही वीयर फैक्ट्री के डीएमडी अजय अरोड़ा, एसबीआई हेड सुमित शर्मा, बीपीओ राकेश टीकू फैक्ट्री का निर्माण कार्य का निरीक्षण करने के लिए भोपाल से 3:00 बजे आए थे.

जेट सर्विस एवियशन प्राइवेट लिमिटेड के प्राइवेट जेट वी टी डेज से सुबह 10:30 भोपाल जाने के लिए रवाना हुए थे. जैट को टेक ओवर करते समय अनियंत्रित होकर पास बनी झाड़ियां में जा घुसा. रन-वे पर लगभग 400 मीटर तक जेट ने रन किया था. उसके बाद यह हादसा हुआ. कंपनी के उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट हेड मनीष कुमार पांडेय ने बताया कि सुबह 10:30 बजे उन्हें प्लेन को भोपाल लेकर जाना था.

Share:

  • देहरादून में सरकारी शिक्षक ने 15,000 लोगों से 150 करोड़ की ठगी की

    Thu Oct 9 , 2025
    देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून (Dehradun) में एक सरकारी स्कूल शिक्षक (Government School Teacher) ने अपनी पत्नी और परिवार के सदस्यों के नाम पर तीन फर्जी कंपनियां (Fake Companies) खोलकर सुकन्या समृद्धि योजना समेत विभिन्न सरकारी योजनाओं के नाम पर करीब 15,000 लोगों को ठग लिया. तीन सालों में 47 करोड़ रुपये से अधिक की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved