
मुरैना। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के मुरैना जिले से युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष (Youth Congress Assembly President) को पुलिस ने घर से उठा लिया है। तीन थानों की पुलिस ने सबलगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष को घर से उठाया है। दरअसल शहर में बढ़ती लूट डकैती और हत्या के मामले को लेकर अभिषेक पचौरी ने 10 तारीख को थाने के घेराव का ऐलान किया था।
थाना घेराव के पहले पुलिस में सख्ती दिखाई है। कांग्रेस नेता अभिषेक पचौरी के तीन से चार समर्थकों को भी रात में पुलिस हिरासत में ले चुकी है। घेराव करने से पहले ही पुलिस ने अभिषेक पचौरी और उनके समर्थकों को हिरासत में ले लिया है। हाल ही में अंकित माहौर की हुई हत्या की गुत्थी को लेकर भी कांग्रेश नेता अभिषेक पचौरी ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए थे।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved