
इंदौर। एक पुलिसकर्मी (policemen) ने फांसी (hanging) लगाकर आत्महत्या (suicide) कर ली। आत्महत्या के पीछे की वजह तो साफ नहीं हुई है, लेकिन आत्महत्या से पहले वह साथी पुलिसकर्मियों (policemen) से वॉट्सऐप ग्रुप (whatsapp group) पर चैटिंग (chatting) कर रहा था और फिर एकाएक ग्रुप से डिलीट होकर उसने फांसी लगा ली।
पलासिया पुलिस लाइन (palasia police line) में रहने वाले विशाल दीक्षित नामक पुलिसकर्मी ने फांसी लगाकर जान दे दी। विशाल पहले अजाक थाने में था। पत्नी डीआरपी लाइन में थी। दोनों का एक हफ्ते पहले आई तबादलों की लिस्ट में नाम आया और दोनों महिला थाने में पदस्थ हो गए। उसकी सैलेरी बढऩे वाली थी, जिसका वह चैटिंग के माध्यम से साथी पुलिसकर्मियों से जिक्र कर रहा था। फिर एकाएक ग्रुप से डिलीट होकर उसने यह कदम उठा लिया। पुलिस पता लगा रही है कि कहीं पारिवारिक विवाद तो नहीं था, जिसके चलते उसने यह कदम उठा लिया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved