img-fluid

बारिश ने मोदी से भी किया किनारा, एयरपोर्ट छोड़ पूरे शहर में हुई बरसात

October 12, 2022

इंदौर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) कल विशेष विमान (special aircraft) से इंदौर (Indore) आकर हेलिकॉप्टर (Helicopter) से उज्जैन (Ujjain) पहुंचे और हेलिकॉप्टर से ही इंदौर आकर विशेष विमान से दिल्ली (Ù) के लिए रवाना हुए। इस दौरान बारिश ने भी प्रधानमंत्री को खुला रास्ता दिया और इंदौर एयरपोर्ट (Airport) को छोडक़र पूरे शहर में बारिश हुई।


मध्य क्षेत्र में जहां आधा इंच से ज्यादा तो पूर्वी में 0.2 इंच बारिश रिकार्ड की गई। पीएम के दौरे को देखते हुए मौसम विभाग भी हाईअलर्ट पर था। सबसे ज्यादा चिंता इंदौर से हेलिकॉप्टर से उज्जैन जाने को लेकर थी, क्योंकि इंदौर और उज्जैन में बारिश की संभावना थी। हेलिकॉप्टर बड़े विमानों की तरह खराब मौसम में उतनी आसानी से नहीं उड़ पाते हैं, लेकिन एयरपोर्ट पर पूरे समय मौसम खुला रहा, जबकि मध्य शहर में आधे इंच से ज्यादा और पूर्वी क्षेत्र में 0.2 इंच बारिश रिकार्ड हुई।

Share:

  • अमेरिका में खतरनाक वायरस, दुनिया की बड़ी आबादी बन सकती है बांझ

    Wed Oct 12 , 2022
    वॉशिंगटन। अमेरिका में लोगों के बीच तेजी से फैल रहे एक सुपरबग (superbug) ने पूरी दुनिया को चिंता में डाल दिया है। अगर इसे फैलने से नहीं रोका गया तो यह दुनिया की बड़ी आबादी को बांझ बना देगा। ये सुपरबग वायरस इंसानों में सेक्सुअली ट्रांसमिटिड डिसीस पैदा करता है, जिससे लोग इनफर्टिलिटी (infertility) का […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved