img-fluid

Corona का खतरा फिर बढ़ा लापरवाही पड़ सकती है भारी

August 02, 2021

  • सावधानी और सर्तकता से ही किया जा सकता है नियंत्रण

जबलपुर। कोरोना की दूसरी लहर जितनी घातक थी, उतनी ही तीसरी लहर को बताया जा रहा है। पिछले डेढ़ दो माह से संक्रमण की रफ्तार में आई कमी ने लोगों को बेपरवाह कर दिया है। जबकि अब एक मर्तबा फिर से कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा होता दिख रहा है। बीते 24 घंटे में जिले में 3 नये कोरोना मरीज सामने आये है तो वहीं तीन स्वस्थ्य होकर भी घर लौटे है। उल्लेखनीय है कि विगत सवा साल से कोरोना ने लोगों को परेशान कर रखा है। जहां एक ओर लोगों की आर्थिक स्थिति खराब हुई है तो कई काल के गाल में समा गये है। कोरोना से जारी जंग के बीच जहां शासन-प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ वैक्सीनेशन के कार्य को अमलीजामा पहना रहा है तो वहीं लोगों से सावधानी व सर्तकता बरतने की अपील भी कर रहा है, लेकिन अनलॉक होते ही लोग बेपरवाह हो गये है, जिसका नजारा सड़कों पर होटलो और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर देखा जा सकता है। जबकि विशेषज्ञों की स्पष्ट चेतावनी है कि कोरोना की तीसरी लहर अगस्त माह तक आ सकती है, जिसका नतीजे भी माह के शुुरुआती दिनों में ही सामने आने लगे है। पिछले डेढ़ माह से लगातार मरीजों की संख्या में आ रहीं कमी के बाद जब नये मरीजों का आकड़ा एक में सिमटा रहा तो लोगों ने राहत की सांस ली थी, लेकिन ये आकड़ा बीते दिवस फिर बढ़ गया है, जिससे लोगों की चिंताए भी बढ़ गई है। बीते 24 घंटे में कई दिनों बाद एक साथ तीन नये कोरोना मरीज सामने आये है। अधिकारियों का कहना है कि लोगों को अब अधिक सर्तकता व सावधानी बरतते हुए अपना वैक्सीनेशन कराना होगा, ताकि हम कोरोना को नियंत्रण में रख सके।

Share:

  • अज्ञात वाहन ने Bike सवार को रौंदा, मौत

    Mon Aug 2 , 2021
    खितौला एनएच-30 में हादसा जबलपुर। नेशनल हाईव-30 में खितौला के समीप एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बीती देरशाम एक बाईक सवार को रौंद दिया, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए प्रकरण दर्ज कर वाहन व उसके चालक की पतासाजी शुरु कर दी है।पुलिस ने बताया कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved