img-fluid

शोहदे ने इतना किया परेशान… छात्रा ने दे दी जान

January 17, 2026

  • बेटी की मौत से टूटे परिजनों ने किया बरेला थाने का घेराव

जबलपुर। बरेला थाना क्षेत्र से एक हृदयविदारक और झकझोर देने वाली घटना सामने आई है, जहां शोहदे की लगातार प्रताडऩा से तंग आकर पीएम कन्याश्री स्कूल में पढऩे वाली 9वीं कक्षा की नाबालिग छात्रा ने आत्महत्या कर ली। इस घटना से पूरे क्षेत्र में आक्रोश और शोक का माहौल है। बेटी की मौत से टूटे परिजनों ने सुबह बरेला थाने का घेराव कर पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े किए। परिजनों का आरोप है कि गाडऱखेड़ा निवासी प्रिंस पटेल बीते कई महीनों से उनकी बेटी को लगातार परेशान कर रहा था। आरोपी नाबालिग छात्रा पर जबरन शादी करने का दबाव बना रहा था और स्कूल आने-जाने के दौरान उसका पीछा कर मानसिक रूप से प्रताडि़त करता था। इससे छात्रा काफी डरी और तनाव में रहने लगी थी। परिजनों ने बताया कि इस संबंध में उन्होंने पहले भी बरेला पुलिस को मौखिक रूप से शिकायत की थी, लेकिन पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की।


  • परिजनों का कहना है कि पुलिस की ढुलमुल और लापरवाह रवैये के चलते आरोपी के हौसले बढ़ते गए। आरोपी खुलेआम छात्रा को धमकाता और परेशान करता रहा, जिससे वह गहरे मानसिक दबाव में आ गई। अंतत: इसी प्रताडऩा से तंग आकर छात्रा ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में तनाव की स्थिति बन गई। आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों ने थाने के सामने शव रखकर विरोध प्रदर्शन किया और आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि यदि समय रहते पुलिस ने कार्रवाई की होती, तो आज एक नाबालिग की जान नहीं जाती। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और परिजनों से चर्चा कर उन्हें शांत कराया। बरेला थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है और जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है और आरोपी को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
    यह घटना न केवल नाबालिगों की सुरक्षा पर सवाल खड़े करती है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि शिकायतों को हल्के में लेना किस कदर घातक साबित हो सकता है। परिजनों और नागरिकों ने मांग की है कि आरोपी को सख्त से सख्त सजा दी जाए, ताकि भविष्य में ऐसी दर्दनाक घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

    Share:

  • फूल सिंह बरैया के बयान से कांग्रेस की असली सोच उजागर

    Sat Jan 17 , 2026
    जबलपुर। कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया के हालिया बयान को लेकर सियासत तेज हो गई है। भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी परांजपे ने इस बयान को महिलाओं और एससी-एसटी समाज के प्रति कांग्रेस की बीमार, विकृत और आपराधिक सोच का परिचायक बताया है। उन्होंने कहा कि यह कोई क्षणिक भूल नहीं, बल्कि कांग्रेस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved