img-fluid

जयपुर में सीवरेज की ऐसी बदबू कि 10 कोचिंग छात्र हुए बेहोश

December 16, 2024

जयपुर। राजस्थान के जयपुर (Jaipur) के उत्कर्ष कोचिंग (Utkarsh Coaching) में रविवार देर शाम एक 10 स्टूडेंट की तबीयत बिगड़ गई और वह बेहोश हो गए। जानकारी के अनुसार, कोचिंग में दूसरी मंजिल पर क्लास चल रही थी। इसी दौरान सीवरेज लाइन से उठी बदबू से छात्र-छात्राओं में बेहोशी छाने लगी थी। पुलिस मौके पर पहुंची है।जानकारी के अनुसार, कोचिंग में दूसरी मंजिल पर क्लास चल रही थी। इसी दौरान सीवरेज लाइन से उठी बदबू से छात्र-छात्राओं में बेहोशी छाने लगी थी।

पुलिस मौके पर पहुंची है। राजधानी जयपुर के महेश नगर थाना इलाके में एक प्राइवेट कोचिंग में अचानक स्टूडेंट्स के बेहोश होने का मामला सामने आया है। इस बीच छात्रों और पुलिस के बीच झड़प हो गई। पुलिस ने द्वारा छात्र नेता निर्मल चौधरी को हिरासत में लेने की खबर है। हालात को देखते हुए आधा दर्जन थानों की पुलिस मौके पर बुलाई गई है।
रविवार देर शाम को क्लास रूम में ही स्टूडेंट्स की सांसे फूलने लगी। उसके बाद सभी को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना के बाद मौके पर पुलिस अधिकारी भी पहुंचे। बताया जा रहा है कि कोचिंग में क्लास के दौरान एसी के अंदर से गैस की बदबू आई, जिससे स्टूडेंट्स बेहोश होने लगे। हालांकि, सभी छात्र- छात्राओं की हालत में सुधार बताया जा रहा है।

महेश नगर थाना अधिकारी कविता शर्मा ने बताया कि रिद्धि सिद्धि तिराहे के पास एक निजी कोचिंग के स्टूडेंट्स बेहोश हो गए। रविवार देर शाम को कोचिंग की दूसरी मंजिल पर क्लास चल रही थी। करीब 7 बजे क्लास रूम में अजीब सी बदबू आने लगी, जिसकी वजह से करीब स्टूडेंट बेहोश हो गए। स्टूडेंट के बेहोश होने पर तुरंत उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। सभी स्टूडेंट्स की हालत में सुधार है। स्टूडेंट से पूछने पर पता चला कि एक अजीब सी बदबू आने की वजह से वो बेहोश हो गए थे। बीमार पड़े 10 विद्यार्थियों में 8 छात्राएं, 1 कुक और एक छात्र शामिल हैय़ इनमें से 2 को सोमानी अस्पताल रेफर किया गया है।



घटना के बाद प्रशासन में भी हड़कंप मच गया। वहीं, स्टूडेंट के परिजनों के साथ ही काफी संख्या में छात्र मौके पर पहुंचे। छात्र नेता निर्मल चौधरी अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए। जहां पुलिस से उनकी झड़प हो गई। वहीं, भीड़ को भी हटाने का प्रयास किया गया। सूचना के बाद जयपुर शहर की सांसद मंजू शर्मा अस्पताल पहुंचीं, जहां उन्होंने बीमार पड़े छात्र-छात्राओं से मुलाकात की। डॉक्टर का कहना है कि बच्चों को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। इधर, कोचिंग संस्थान में गैस लीकेज के मामले में ग्रेटर नगर निगम की मेयर सौम्या गुर्जर ने जांच कमेटी बनाकर तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी है।

Share:

  • दिल्ली चुनावः सीएम चेहरे को लेकर केजरीवाल ने किया कटाक्ष, BJP ने दिया ये जवाब

    Mon Dec 16 , 2024
    नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनावों (Delhi Assembly elections) को लेकर जारी गहमा गहमी के बीच आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने रविवार को भाजपा पर कटाक्ष करते हुए दावा किया कि BJP के पास मुख्यमंत्री पद (Chief Minister post) का कोई चेहरा नहीं है। अब इस पर भाजपा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved