
इंदौर। देर रात तक पब (pub) में तेज आवाज (high volume) में साउंड (sound) चलने के मामले में पुलिस (police) ने कार्रवाई की है।
विजय नगर पुलिस ने बताया कि विजय नगर में अपोलो प्रीमियम रिवोल्यूशन पब है। शिवरात्रि के दिन पुलिस ने पब में दबिश मारी तो वहां तेज साउंड सिस्टम चलता हुआ पाया गया। इस मामले में पब के महेश जादौन निवासी खातीपुरा के खिलाफ केस दर्ज किया गया। उधर, तुकोगंज पुलिस ने बताया कि गोमा की फैल में डीजे बजने की शिकायत मिल रही थी। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और डीजे को जब्त कर थाने लाई। डीजे साउंड बजाने वाले दीपक उर्फ गांववाला के खिलाफ केस दर्ज किया है। उल्लेखनीय है कि तेज साउड सिस्टम को लेकर शहरभर में अभियान चल रहा है, जिसके तहत पुलिस कई लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर चुकी है।