img-fluid

वित्त वर्ष के पहले दिन मजबूती के साथ बंद हुआ stock market

April 01, 2021

नई दिल्ली। वित्त वर्ष 2021-22 के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार (Indian stock market on first trading day of FY 2021-22) में जोरदार तेजी देखने को मिली। खरीदारी का जोर होने के कारण और बाजार दिन के ऊपरी स्तर पर बंद होने में कामयाब रहा।

बीएसई के सेसेंक्स ने 520.68 अंक की छलांग लगाई और 1.05 फीसदी की मजबूती के साथ 50029.83 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का निफ्टी 176.65 अंक उछल कर 1.20 फीसदी की बढ़त के साथ 14867.35 के स्तर पर बंद हुआ।

गुरुवार के कारोबारी सत्र के दौरान 2120 शेयर में तेजी का रुख बना, जबकि 727 शेयरों में गिरावट आई। वहीं 143 शेयर के भाव में कोई भी उतार-चढ़ाव नहीं रहा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में जेएसडब्लू स्टील, टाटा स्टील, हिंडालको, इंडसइंड बैंक और अदानी पोर्ट्स नुकसान उठाने वाले प्रमुख शेयर रहे, जबकि एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी लाइफ, नेस्ले, एचयूएल और टीसीएस के शेयर बढ़त हासिल करने वाले प्रमुख शेयरों में से रहे।

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो एफएमसीजी सेक्टर को छोड़कर शेष सभी सेक्टर बाजार बंद होते वक्त हरे निशान में आ गए थे। इनमें भी निफ्टी मेटल इंडेक्स पांच फीसदी और पीएसयू बैंक इंडेक्स 2.6 फीसदी की ऊंचाई पर रहे। कुल मिलाकर इस वित्त वर्ष के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में मजबूती का रुख बना रहा और आज के कारोबार में ओवरऑल पॉजिटिव सेंटिमेंट दिखा।

Share:

  • मार्च में रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा GST collection

    Thu Apr 1 , 2021
    नई दिल्ली। जीएसटी कलेक्शन (GST collection) के मामले में एक बार फिर नया रिकॉर्ड बना है। वित्त वर्ष 2020-21 के आखिरी महीने मार्च (March last month of FY 2020-21) में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के रूप में सरकार को 1,23,902 करोड़ रुपये मिले हैं, जो देश में जीएसटी व्यवस्था लागू होने के बाद से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved