img-fluid

ऐसा सुपरस्टार जिसने इन 5 हीरोइनों के साथ जमकर किया रोमांस

October 27, 2025

मुंबई। आजकल हर फिल्म के लिए एक नई हीरोइन आती है, लेकिन पहले ऐसा नहीं था. पहले सीमित हीरोइनें ही होती थीं. कई बार ऐसा होता था कि अगर किसी फिल्म के लिए एक हीरोइन की तारीखें नहीं मिल पाती थीं, तो दूसरी हीरोइन को फाइनल कर लिया जाता था. अनुष्का शेट्टी, काजल अग्रवाल, श्रिया सरन, नयनतारा (Anushka Shetty, Kajal Aggarwal, Shriya Saran, Nayanthara) जैसी हीरोइनें फिल्मी दुनिया में कदम रखते ही छा गईं.

इन हीरोइनों के साथ एक हीरो ने कई फिल्में की हैं. हम जिनकी बात कर रहे हैं उनका नाम है प्रभास. वह अनुष्का, काजल, श्रिया, श्रुति नयनतारा जैसी हीरोइनों के साथ काम कर चुके हैं. अनुष्का के साथ उन्होंने पहली बार ‘मिर्ची’ फिल्म में स्क्रीन शेयर की. इसके बाद ‘बाहुबली 1’ और ‘बाहुबली 2’ जैसी हिट फिल्में आईं.

श्रिया सरन के साथ प्रभास ने ‘छत्रपति’ फिल्म की, जो इंडस्ट्री में रिकॉर्ड तोड़ने वाली फिल्म साबित हुई. इस फिल्म का निर्देशन एसएस राजामौली ने किया था. प्रभास और श्रिया की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को भी काफी सराहा गया था.

नयनतारा के साथ प्रभास ने ‘योगी’ फिल्म की, जो कमर्शियल रूप से फ्लॉप रही. इस फिल्म का निर्देशन वीवी विनायक ने किया था. हालांकि, इनकी जोड़ी स्क्रीन पर बहुत अच्छी लगी. अगर फिल्म हिट होती, तो शायद इनकी जोड़ी में और भी फिल्में आतीं.



साल 2010 में रिलीज हुई ‘डार्लिंग’ ने प्रभास को फैमिली ऑडियंस के बीच बहुत लोकप्रिय बना दिया. पहले से ही मास हीरो के रूप में पॉपुलर प्रभास ने इस फिल्म के जरिए क्लास हीरो के रूप में भी पहचान बनाई. इस फिल्म में काजल अग्रवाल हीरोइन थीं. इसके साथ ही उन्होंने ‘मिस्टर परफेक्ट’ फिल्म भी की. काजल के साथ की गई दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रहीं.

श्रुति हासन के साथ प्रभास ने ‘सालार’ फिल्म की. प्रशांत नील द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 750 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की और ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई. कुल मिलाकर, प्रभास ने इन 5 हीरोइनों के साथ स्क्रीन शेयर की है.

वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रभास का शेड्यूल बहुत व्यस्त है. वह ‘राजासाब’ और ‘फौजी’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. इसके अलावा वह संदीप रेड्डी वांगा के साथ ‘स्पिरिट’ फिल्म भी जल्द ही शुरू होने वाली है.

पिछली बार प्रभास ‘कल्कि 2898 एडी’ फिल्म में दिखे थे, जिसमें उन्होंने अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण के साथ काम किया था. एक्शन से भरपूर इस फिल्म का डायरेक्शन नाग अश्विन ने किया था. यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ की कमाई के साथ बड़ी हिट साबित हुई.

Share:

  • बच्चे पैदा करो और पैसा लो, इन देशों की सरकारें चला रहीं खास योजनाएं

    Mon Oct 27 , 2025
    वाशिंगटन। दुनिया में कुछ देश ऐसे हैं जहां जनसंख्या पर लगाम के लिए तमाम उपाय किए जा रहे हैं। वहीं, कुछ देश ऐसे भी हैं, जहां अधिक बच्चे (more children) पैदा करने के लोगों को पैसे दिए जा रहे हैं। इन देशों की सरकार को चिंता सता रही है कि वहां बच्चे बहुत कम पैदा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved