img-fluid

इस मुस्लिम देश में है भगवान विष्णु की सबसे ऊंची मूर्ति, अरबों की लागत से 24 साल में बनी

January 03, 2022

नई दिल्‍ली: भारत में हिंदू देवी-देवताओं के कई विस्‍मयकारी मंदिर हैं और उनसे जुड़े कई रहस्‍य आज भी अनसुलझे हैं. दुनिया के विभिन्‍न देशों में भी हिंदू देवी-देवताओं के मशहूर मंदिर हैं. लेकिन कुछ मंदिर तो बेहद खास हैं. ऐसा ही एक मंदिर मुस्लिम देश में है. यहां भगवान विष्‍णु की दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति स्‍थापित है. जबकि यहां सबसे ज्‍यादा मुस्लिम समुदाय के अनुयायियों की है.

122 फीट ऊंची मूर्ति बनाने में लगे थे 24 साल
मुस्लिम देश इंडोनेशिया ऐसा देश है जहां हिंदू देवता भगवान विष्‍णु की दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा स्‍थापित‍ है. इतनी बड़ी मूर्ति तो भारत में भी नहीं है, जहां हिंदुओं की आबादी सबसे ज्‍यादा है. यह मूर्ति इंडोनेशिया के बाली द्वीप में केनकाना पार्क में है. यह मूर्ति 122 फीट ऊंची और 64 फीट चौड़ी है और इसे बनाने में 24 साल लगे. इस प्रतिमा में भगवान विष्‍णु गरुड़ पर विराजमान हैं. यह मूर्ति साल 2018 में ही बनकर तैयार हुई है और इसे देखते ने के लिए दुनियाभर से लोग आते हैं. इस मूर्ति को तांबे और पीतल से बनाया गया है.


16 साल पहले बनी थी योजना
इंडोनेशिया में रहने वाले मूर्तिकार बप्पा न्यूमन नुआर्ता ने 1979 में एक ऐसी विशालकाय मूर्ति बनाने का सपना देखा था, जो दुनिया में अब तक कहीं न बनी हो. इसके बाद इस मूर्ति को बनाने की योजना बनानी शुरू की गई. 16 साल की योजना के बाद इस पर काम शुरू हुआ. इसे बनाने में अरबों रुपये खर्च हुए.

देश की एयरलाइन भी विष्‍णु के वाहन के नाम पर
इस मुस्लिम देश में हिंदू देवी-देवताओं की लोकप्रियता बहुत ज्‍यादा है. यहां बड़े पैमाने पर हिंदू देवी-देवताओं की पूजा की जाती है. यह लोगों की आस्‍था का ही नतीजा है कि इंडोनेशया की एयरलाइन का नाम भगवान विष्‍णु के वाहन गरुड़ के नाम पर गरुड़ा एयरलाइन है. इतना ही इंडोनेशिया की रामलीला भी विश्‍वप्रसिद्ध है.

Share:

  • दिल्ली के कई इलाकों में लंबा ट्रैफिक जाम, इन जगहों पर जाने से बचें; ये है कारण

    Mon Jan 3 , 2022
    नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में भीषण जाम (Traffic Jam) लगने की खबर है. इन इलाकों से जा रहे लोग काफी समय से फंसे हैं. पांच से दस मिनट की दूरी के सफर को पार करना लोगों के लिए मुश्किल भरा साबित हो रहा है. प्रदर्शन की वजह से ट्रैफिक जाम बीजेपी, आम […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved