img-fluid

इंदौर में तीसरा टीकाकरण अभियान 9 अक्टूबर से 14 तक चलेगा

October 03, 2023

  • पांच साल तक के बच्चों और गर्भवती महिलाओं के लिए
  • 10 हजार बच्चों के डिजिटल सर्टिफिकेट बने

इन्दौर। मीजल्स और रूबेला सहित कई गम्भीर बीमारियो से बचाने के लिए जन्म से लेकर 5 साल तक के बच्चों के लिए टीकाकरण का तीसरा अभियान 9 अक्टूबर से लेकर 14 अक्टूबर तक चलाया जाएगा। बच्चों के अलावा गर्भवती महिलाओं को भी टीके लगाए जाएंगे ।

टीके लगाने के साथ बच्चों के डेटा यानि नाम पते सहित टीकों की जानकारी ऐप मतलब कम्प्यूटर एपलीकेशन में एंट्री की जा रही है, जिसे अपने मोबाइल में देखा जा सकता है। इस ऐप पर साइट खोलते ही बच्चे का सारा रिकार्ड ऑनलाइन देखा जा सकेगा कि बच्चे को अभी तक कितने टीके लग चुके हैं, कितने लगना बाकी है। टीके लगाने के साथ बच्चों के डिजिटल सर्टिफिकेट भी बनाए जा रहे हैं। इससे बच्चों का परिवार देश के किसी भी कोने में टीके लगवा सकता है। जिन बच्चों अथवा उन गर्भवती महिलाओं को किसी न किसी वजह से टीके नहीं लग पाए हैं। स्वास्थ्य विभाग ऐसे बच्चों और गर्भवती महिलाओं को ढूंढकर टीके लगाने के लिए इस साल टीकाकरण अभियान चला रहा है। इसी सिलसिले में पहला अभियान अगस्त माह में, दूसरा अभियान सितम्बर में चलाया गया। अब तीसरा 6 दिवसीय अभियान इंदौर सहित पूरे जिले में अक्टूबर माह में चलाया जाएगा। अभियान के प्रथम चरण यानि अगस्त माह में 11 हजार 109 बच्चों और 2781 गर्भवती महिलाओ को टीके लगाए गए।


अभियान के दूसरे चरण यानि सितम्बर माह में 8415 बच्चों और 1435 महिलाओं को टीके लगे। टीकाकरण अधिकारी तरुण गुप्ता ने बताया कि यह अभियान मीजल्स, रूबेला मुक्त भारत अभियान के लिए चलाया जा रहा है। जो बच्चे या गर्भवती महिलाएं टीकाकरण केंद्र तक टीका लगवाने नहींपहुंच पा रहे हैं, उन इलाकों में टीकायान वाहन जाकर टीके लगा रहा है। जिनको टीके लगाए जा रहे हैं, उनके नाम और पते सरकार के यूविन ऐप में एंट्री कर उनके डिजिटल सर्टिफिकेट बनवाए जा रहे हैं। अभी तक 10,000 से ज्यादा बच्चों के डिजिटल सर्टिफिकेट बनाए जा चुके हैं। तीसरे चरण तक सारे बाकी बच्चों के डिजिटल सर्टिफिकेट बना दिए जाएंगे।

Share:

  • स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत आधा दर्जन स्थानों पर ड्रेनेज लाइनों के काम शुरू

    Tue Oct 3 , 2023
    मराठी मोहल्ला, कागदीपुरा, सुभाष मार्ग सहित कई स्थानों पर बिछा रहे हैं नई ड्रेनेज इन्दौर। शहर के कई पुराने इलाकों में अब नई ड्रेनेज लाइन बनाने के काम स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट द्वारा तेजी किए जा रहे हैं। कबूतर खाना, रेशम गली में लाइनों का काम अंतिम दौर में है, वहीं स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट ने मराठी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved