img-fluid

मुंबई से जबलपुर आए विमान के टायर की निकली हवा, टल गया बड़ा हादसा

August 04, 2025

जबलपुर: मुंबई से जबलपुर (Mumbai to Jabalpur) आए विमान के टायर की हवा निकल गई (plane’s tire was out of air). विमान की जबलपुर में पार्किंग के दौरान हवा निकाली, जिसके बाद कोई हादसा भी हो सकता था. बताया जा रहा है कि पार्किंग के दौरान पहिए की हवा निकली थी, लेकिन गनीमत रही कि लैंडिंग सुरक्षित हो गई. सोमवार सुबह मुंबई से इंडिगो का 180 यात्री क्षमता वाला विमान लैंड किया. जैसा कि होता है, विमान से सभी यात्रियों को उतारा गया और उसके बाद विमान को एप्रान में खड़े करने के लिए ले जाया जा रहा था. उसी समय पायलट को समझ आया कि प्लेन का टायर क्षतिग्रस्त हो गया.


सूत्रों के मुताबिक टायर में कोई नुकीली चीज लग गई थी. प्रबंधन ने तुरंत ही घटना स्थल से सभी को हटा दिया. इस कारण पूरी जानकारी किसी को नहीं मिल पा रही. प्रबंधन की तरफ से फिलहाल इस मामले पर बयान भी नहीं दिया जा रहा है. उनका कहना है कि विमान में टेक्निकल खराबी के चलते खड़ा किया है. शाम तक सुधारकर विमान को मुंबई के लिए रवाना कर दिया जाएगा.

Share:

  • MP में बड़ा बदलाव करने की तैयारी में कांग्रेस, जिलाध्यक्षों के ऐलान से पहले बनाया ये प्लान

    Mon Aug 4 , 2025
    भोपाल: मध्य प्रदेश में कांग्रेस (Congress in Madhya Pradesh) के जिलाध्यक्षों के ऐलान (Declaration of district heads) पर सबकी नजरें टिकी हैं, राजनीतिक गलियारों में चर्चा चल रही है कि कांग्रेस इस महीने में जिलाध्यक्षों की लिस्ट जारी कर देगी, लेकिन उससे पहले कांग्रेस एक और बड़ा बदलाव करने की तैयारी में दिख रही है. […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved