
भोपाल: एक युवक को बिना पूछे समोसे की ट्रे (samosa tray) में हाथ डालना महंगा पड़ गया और उसे जिंदगी से हाथ धोना पड़ा. मामला भोपाल के शंकर नगर का है, जहां पर मोटरसाइकिल (Motorcycle) से नशे की हालत में एक युवक गुमटी पर गया और वहां समोसे की ट्रे से समोसा उठा लिया, उसको लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि दुकानदार और उसके बेटे ने युवक के साथ मारपीट कर दी, डंडा सिर पर लगने से उसकी मौत हो गई.
बता दे की घटना रविवार शाम की है जब विनोद अहिरवार 40 साल अपनी मोटरसाइकिल से नशे की हालत में अपने ही मोहल्ले की चाय नाश्ते की दुकान पर पहुँचा और बिना पूछे समोसे की ट्रे से समोसा उठा लिया था. दुकानदार के द्वारा मना करने पर दोनों पक्षों के बीच बीच पहले तो जमकर वाद विवाद हुआ और फिर हाथापाई की नौबत आ गई. इस दौरान दुकानदार हरि सिंह अहिरवार (Hari Singh Ahirwar) के पुत्र सीताराम अहिरवार ने पास रखा बांस का डंडा मृतक विनोद के सिर पर मार दिया. जिससे वह बेहोश होकर गिर पड़ा और अस्पताल में विनोद की मृत्यु हो गई.
इस पूरे मामले में पुलिस ने देर रात मृतक की मां की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी हरि सिंह और सीताराम अहिरवार को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों शंकर नगर के निवासी बताए जा रहे हैं. घटना में उपयोग किए गए डंडे को भी जब्त कर लिया गया है. हालांकि इस पूरे मामले में मृतक और आरोपी दोनों की एक ही मोहल्ले में रहते हैं और पूर्व में कोई दुश्मनी नहीं होना पाया गया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved