
दमोह। दमोह जिले (Damoh District) के पटेरा थाना के सतरिया गांव (Sataria Village) में कुशवाहा समाज (Kushwaha Community) के युवक (Young Man) से पैर धुलवाकर (Feet Washed) वही पानी पिलाने (Watering) के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। कलेक्टर, एसपी ने रविवार रात संयुक्त प्रेस वार्ता कर इस मामले की जानकारी दी और बताया गांव में जिला प्रशासन के साथ ही पुलिस के अधिकारी मौजूद हैं। यह मामला पूरे प्रदेश में गर्मा गया है। जिला प्रशासन पूरा प्रयास कर रहा है कि गांव में शांति व्यवस्था बनी रहे।
वहीं, कुशवाहा समाज के लोगों द्वारा रविवार को एसपी कार्यालय में विरोध प्रदर्शन कर आरोपियों पर अन्य धाराएं लगाकर उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की गई। उसके बाद पुलिस ने उनकी मांग मानते हुए धाराएं बढ़ाने का आश्वासन दिया। सतरिया गांव में पहले से शराबबंदी लागू है। कुछ दिन पहले यहां अनुज उर्फ अन्नू पांडे नाम का युवक शराब बेचते और पीते मिला था। इसके बाद गांव के ही एक युवक पुरुषोत्तम कुशवाहा ने अन्नू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर डाला, जिसमें एआई टेक्निक से उसे जूते की माला पहने दिखाया। ये वीडियो वायरल होते ही गांव के कुछ लोग आक्रोशित हो गए। विवाद बढ़ता देख युवक ने पोस्ट डिलीट कर दी।
सार्वजनिक रूप से माफी भी मांग ली, लेकिन बात नहीं बनी। शुक्रवार को नाराज लोगों ने पंचायत बुलाकर वीडियो बनाने वाले युवक से सवाल-जवाब किए। फिर उसे अन्नू के पैर धोकर पानी पीने की सजा सुनाई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक युवक ने भरी सभा में अन्नू के पैर धोए, फिर वही पानी पीया। शनिवार शाम सोशल मीडिया पर किसी ने यह वीडियो वायरल कर दिया। उसके बाद हड़कंप मच गया और पुलिस तक मामला पहुंचा। जिसके बाद एफआईआर दर्ज की गई।
पैर धोने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया। मामले के तूल पकड़ते ही अन्नू पांडे ने शनिवार रात एक वीडियो जारी किया। इसमें कहा कल जो वीडियो सामने आया है, उसे ओबीसी समाज के लोग राजनीतिक मुद्दा बना रहे हैं। ऐसा कुछ नहीं है। हमारा गुरु शिष्य का रिश्ता है, इसी के कारण उसने खुद अपनी इच्छा से हमारे पैर धोए थे।अगर कुशवाहा समाज को हमारे पैर धुलवाने से दिक्कत हो रही है तो मैं क्षमा प्रार्थी हूं।
पीड़ित युवक ने भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया। इसमें कहा कि कुछ लोग इसे सामाजिक मुद्दा बना रहे हैं। मैंने गलती की थी और उसके लिए माफी भी मांगी है। जिनके पैर मैंने धोए वे हमारे पारिवारिक गुरु हैं। इसलिए मैंने ऐसा किया। युवक ने इसे राजनीतिक मुद्दा न बनाने की अपील की है। साथ ही कलेक्टर, एसपी, थाना प्रभारी से वीडियो हटाने और किसी पर भी कार्रवाई न करने को भी कहा है।
रविवार दोपहर कुशवाहा समाज के सैकड़ों लोग एसपी कार्यालय पहुंचे और जमकर नारेबाजी की। उनकी मांग थी कि इस मामले में जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर उन पर धाराएं बढ़ाई जाए। जिस युवक के पैर धोए गए हैं वह एक शराब माफिया है उसके द्वारा यह गलत काम किया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved