img-fluid

नाबालिग को बहला फुसलाकर ले गया युवक, परिजन का पुलिस पर आरोप, मेडिकल भी नहीं कराया

April 26, 2023

इंदौर, विजय मोदी। इंदैर के कनाडिया थाना इलाके (Kanadia Thana area) में 12 साल की बच्ची को बहला फुसलाकर ले जाने का मामला सामने आया है। बच्ची के पिता ने बताया कि दोनों पति पत्नी किसी विवाह समारोह (Marriage Function) में शामिल होने गए थे, रात में रितिक नाम का लड़का घर आया और बच्ची को साथ चलने को कहा। साथ जाने से बच्ची ने मना किया तो आरोपी ने कहा कि उसे उसके पिता ने ही लेने भेजा जा है बच्ची ने पिता से उसकी बात कराने को कहा तो आरोपी ने किसी से फोन (Mobile) पर बात भी करवा दी। जिसके बाद बच्ची उसके साथ जाने को तैयार हो गई।


ईधर विवाह समारोह से लौटे माता पिता ने बच्ची के बारे में पूछा तो उन्हें घटनाक्रम की जानकारी लगी वैसे ही वो बच्ची को ढूंढने निकल पड़े। काफी खोजबीन के बाद पुलिस को इस बारे में सूचना दी गई। खोजबीन के दौरान किसी परिचित के माध्यम से जानकारी मिली कि बच्ची को रितिक नाम का लड़का लेकर गया है। बच्ची को काफी मशक्कत के बाद रितिक के पास छुड़ाया गया। इस दौरान गुस्साए लोगों ने आरोपी की जमकर पिटाई भी कर दी, इसके साथ ही थाने पर आरोपी को लेकर आए। बच्ची के परिजन का आरोप है कि पुलिस ने इस मामले में ठीक से कार्रवाई नहीं की, न बच्ची का मेडिकल करवाया।

Share:

  • सूडान में आपरेशन कावेरी शुरू, 278 भारतीयों का पहला जत्था जेद्दा के लिए रवाना

    Wed Apr 26 , 2023
    खार्तुम/नई दिल्ली (Khartoum/New Delhi)। सूडान (Sudan) में हिंसा के बीच ऑपरेशन कावेरी (Operation Cauvery) के तहत 278 भारतीय नागरिकों का पहला जत्था  आईएनएस सुमेधा (INS Sumedha) से जेद्दा के लिए रवाना हो गया है। इसके साथ ही सूडान में 72 घंटे के युद्ध विराम के दौरान वहां फंसे भारतीय नागरिकों को आवश्यक राहत सामग्री भी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved