img-fluid

नेशनल हाईवे में चाकू की नोंक पर युवक को लूटा

May 04, 2022

  • गोसलपुर एनएच 30 में वारदात

जबलपुर। गोसलपुर थाना क्षेत्रातंर्गत एनएच-30 नवीन ढाबा के समीप बाईक सवार चार बदमाशों ने मोटर साइकिल से घर जा रहे एक युवक को रोका और उस पर चाकू अड़ाकर जेब से तीन हजार रुपये व उसका कीमती सेमसंग का मोबाईल छीनकर मौके से फरार हो गये। डरा सहमा युवक किसी तरह ढाबा पहुंचा और अपनी आपबीती मौजूद लोगों को बतायी। जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज करायी गई।



पुलिस ने बताया कि मूलत: मझगवां गिदुरहा निवासी 34 वर्षीय संदीप पटेल ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह दमोहनाका शांति नगर में रहकर खेती किसानी करता है। बीती रात अपनी मोटर साइकिल एमपी 20-एमवाई-5322 से अपने गांव जा रहा था। जैसे ही वह गोसलपुर के पास एनएच-30 नवीन ढाबा के समीप पहुंचकर लघुशंका के लिये रुका, उसी समय दो बाईक पर चार लोग आये और उसकी मोटर साइकिल के सामने अपनी बाईक अड़ा दी। इसके बाद उसके पास आकर एक लड़के ने चाकू निकालकर उसके पेट पर अड़ा दिया और उनके साथियों ने जेब में हाथ डालकर उसके पास रखे तीन हजार रुपये व सैमसंग कंपनी का मोबाईल छीनकर बुढ़ागर तरफ भाग गये। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की पतासाजी शुरु कर दी है।

Share:

  • थैले में छिपा रखा था गांजा, पुलिस ने दबोचा

    Wed May 4 , 2022
    माढ़ोताल पुलिस की कार्रवाई, 8 सौ ग्राम गांजा बरामद जबलपुर। माढ़ोताल पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पाटन वायपास रोड स्थित ग्लोबल कालेज गेट के पास भगवा रंग के थैले में गांजा रखकर ग्राहक का इंतजार कर रहे एक तस्कर को दबोचा है। जिसके पास से पुलिस ने 8 सौ ग्राम गांजा कीमती 15 हजार […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved